पंजाब कांग्रेस की जंग में अब 'अरूसा आलम' और आईएसआई (ISI) की एंट्री हो गयी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Cap.Amrinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh siddhu) एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. लेकिन अब इस जंग में पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Randhawa) और नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की भी एंट्री हो गयी है.रंधावा ने कहा था कि अमरिंदर की पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम के आईएसएई (ISI) लिंक की जांच होगी. वहीं अब नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नवजोत कौर अमरिंदर सिंह पर व्यक्तिगत और राजनीतिक हमला तेज कर दिया है. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि कैप्टन के राज में पैसों के बदले पोस्टिंग होती थी. अमरिंदर सिंह पोस्टिंग के बदले पैसे लेते थे और गिफ्ट अरूसा आलम को देते थे.
नवजोत कौर ने कहा कि पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री सब कुछ जानते हैं, उन्हें इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है. पंजाब में पुलिस विभाग में एक भी पोस्टिंग अरूसा आलम को तोहफे या भुगतान के बिना नहीं हुई.
PM and Union Home Minister know everything, they need to take action on it... Not a single posting in the police department in Punjab happened without a gift or payment to Aroosa Alam: Congress leader Navjot Kaur Sidhu https://t.co/xLx5761iAn pic.twitter.com/52RqC5TcDJ
— ANI (@ANI) October 23, 2021
कैप्टन द्वारा नई पार्टी बनाने के ऐलान पर नवजोत कौर ने कहा, कैप्टन साहब की यह उम्र पाठ पूजा करने की है. उनको बाकी वक्त अरूसा आलम के साथ बितानी चाहिए. उन्होंने कहा, पंजाब में कैप्टन की नई पार्टी से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. कैप्टन राज में भेदभाव के साथ काम किया जाता था. लेकिन अब हर इलाके में बड़े पैमाने पर विकास कार्य होंगे.
अरूसा की सहमति से बनते थे मंत्री नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर के एक इलाके में विकास कार्य का उद्घाटन करने पहुंची थीं. यहां उन्होंने अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, अरूसा की सहमति के बिना पंजाब में कोई भी व्यक्ति मंत्री संत्री नहीं बनता था. यहां तक की एसएचओ, एसपी की पोस्टिंग भी अरूसा की सहमति से होती थी. नवजोत कौर सिद्धू ने यहां तक कह दिया कि कैप्टन सरकार में अरूसा पंजाब पुलिस की डीजीपी थीं. अरुसा का बेटा पैसे लेकर जाता था.
वैसे नवजोत के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू के स्ट्रैटेजिक एडवाइजर पूर्व आईपीएस मोहम्मद मुस्तफा की भी कैप्टन संग सोशल मीडिया पर भिड़त हो गई है. पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम के साथ मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी और बहू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करते हुए ट्वीट करके कैप्टन ने पूछा है कि क्या दोस्ती और राजनीति को आपस में मिक्स करना सही है.
‘So now you’re resorting to personal attacks @Sukhjinder_INC. One month after taking over this is all you have to show to the people. What happened to your tall promises on Bargari & drugs cases? Punjab is still waiting for your promised action.’: @capt_amarinder 1/3 pic.twitter.com/H5mwSRQb0W
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 22, 2021
इससे पहले पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी महिला मित्र और पाक की खुफिया एजेंसी से उनके संबंधों की जांच होगी.
They're (Capt Amarinder Singh) now saying that there's threat from ISI. We'll look into the woman's connection with it (ISI). Capt kept raising drones issue coming from Pakistan for last 4.5 yrs: Punjab Dy CM on whether Amarinder Singh's friend Aroosa Alam has links with ISI pic.twitter.com/rosotkSqtb
— ANI (@ANI) October 22, 2021
पंजाब के डिप्टी सीएम ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाक महिला मित्र व पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के कनेक्शन की जांच के लिए कार्यवाहक डीजीपी इकबाल प्रीत सहोता को कहा है.
HIGHLIGHTS
- अब नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
- कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाक महिला मित्र व आईएसआई के कनेक्शन की होगी जांच
- अरूसा आलम के साथ मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी और बहू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी