पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का नशाखोरी के खिलाफ मुहिम, उठाया यह बड़ा कदम

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को राज्य में मादक पदार्थो के खिलाफ विशेष अभियान और अधिक पुनर्वास केंद्र खोलने की घोषणा की।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का नशाखोरी के खिलाफ मुहिम, उठाया यह बड़ा कदम

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को राज्य में मादक पदार्थो के खिलाफ विशेष अभियान और अधिक पुनर्वास केंद्र खोलने की घोषणा की। यहां गुरु नानक स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने 17 नए पुनर्वास केंद्र खोलने की घोषणा की और कहा कि मादक पदार्थो के खिलाफ राज्य पुलिस का विशेष कार्य बल (एसटीएफ) स्कूली छात्रों को इस खतरे से लड़ने में सक्षम बनाएगा।

सिंह ने यहां कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर 2,000 से अधिक छात्र मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा, 'चलो एक साथ पंजाब के युवाओं को नशे की लत और बेरोजगारी से मुक्त कराने का संकल्प लेते हैं।'

और पढ़ें- आशुतोष के इस्तीफे के बाद कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- कुर्बानी मुबारक हो

उन्होंने किसानों के कर्ज के बोझ को कम करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

Source : IANS

amarinder singh Panjab
Advertisment
Advertisment
Advertisment