Sri Anandpur Sahib News: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने राज्यसभा में सिख इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण शहर श्री आनंदपुर साहिब के विकास का मुद्दा उठाया और इसे 'हेरिटेज सिटी का दर्जा देने की मांग की. गुरुवार को संसद में प्रश्नकाल के दौरान आप सांसद ने कहा कि यह मामला देश-दुनिया में बसे करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है. उन्होंने कोहा कि इसी पवित्र भूमि पर खालसा पंथ की स्थापना हुई थी, ऐसे में सरकार को इस तरफ ध्यान देना ही होगा. राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब (Sri Anandpur Sahib) में स्थित तख्त श्री केसगढ़ साहिब वह पवित्र स्थान है जहां श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ का स्थापना की थी.
केंद्र सरकार क्या कदम उठा रही है?
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने हर साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु साहिब के दर्शन करने आते हैं. यहां होला मोहल्ला भी धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि श्री आनंदपुर साहिब को 'हेरिटेज सिटी' का दर्जा देकर इसे विश्व प्रसिद्ध विरासत शहर बनाने के लिए विशेष फंड देकर सरकार इसके विकास के लिए क्या कदम उठा रही है? उनके सवाल के जवाब में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने आश्वासन दिया कि सरकार उनके प्रस्ताव पर ध्यान देगी.
ये भी पढ़ें: AAP सांसद राघव चड्ढा ने की मांग, चीन से आने वाली फ्लाइटों पर तुरंत पाबंदी लगे
चीन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को राज्यसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 267 के तहत कार्य स्थगन का नोटिस दिया और चीन में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस मामलों और भारत पर इसके प्रभाव पर चर्चा की मांग की. उन्होंने एशियाई देशों के माध्यम से चीन से भारत के लिए कनेक्टिंग उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की भी मांग की और प्रभावित देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन की व्यवस्था की मांग की. अपने लिखित नोटिस में राघव चड्ढा ने कहा कि चीन में ओमिक्रॉन के एक वैरिएंट और घातक कोरोना वायरस में खतरनाक वृद्धि देखी जा रही है. यह दस लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बना है. महामारी विज्ञानियों ने आने वाले महीनों के दौरान देश में वायरस की कम से कम तीन लहरों का अनुमान लगाया है.
HIGHLIGHTS
- राघव चड्ढा ने राज्यसभा में उठाई आवाज
- श्री आनंदपुर साहिब के लिए हेरिटेज सिटी के दर्जे की मांग
- केंद्र से पूछा, क्या कदम उठा रही सरकार?