Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आज यानी सोमवार को अमृतसर के गोल्डन टेंपल की हेरिटेज स्ट्रीट में 36 घंटों के भीतर दो धमाके हुए हैं. पहले धमाका शनिवार को 12 बजे के आसपास सारागढ़ी पार्किंग के नजदीक हुआ था, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे. इस धमाके से पास के ही एक होटल की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, दूसरा धमाका आज सुबह 6 बजे के आसपास हुआ. यह धमाका भी हैरिटेज स्ट्रीट पर ही हुआ है. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. इस घटना अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
यह खबर भी पढ़ें- Mig-21 Crash: राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायु सेना का विमान क्रैश, दो की मौत
इलाके में दहशत
सिलसिलेवार धमाकों की दो घटनाओं के बाद पूरे इलाके में दहशत छाई हुई है. लोग डरे-सहमें नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर ली है और गहन चेकिंग की जा रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि कोई भी सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी साझा न करे. फिलहाल स्थति नियंत्रण में बताई जा रही है. धमाकों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंते पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को भी सतर्क कर दिया गया है. इसके साथ ही शहर भर में सीवर के गटरों की भी चेकिंग की जा रही है. इस दौरान मौके पर कुछ संदिग्ध चीजें बरामद की गई हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Priyanka Chopra Post : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया बेटी का क्यूट वीडियो, पहली बार फैंस ने सुनी मैरी की आवाज
फिलहाल मौके पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही है. पुलिस की टीम ने तलाशी के लिए डॉग स्क्वॉयड का भी सहारा लिया है. इस दौरान बम निरोधक दस्ता भी मौजूद रहा.
Source : News Nation Bureau