Advertisment

Punjab Assembly Session: विधानसभा सत्र को लेकर पंजाब सरकार और राज्यपाल आमने-सामने, SC जाएंगे CM मान  

Punjab Assembly Session: पंजाब सरकार ने फैसला लिया है कि वह 30 अक्टूबर को राज्यपाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख करेगी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Bhagwant Mann

Bhagwant Mann( Photo Credit : social media )

Advertisment

Punjab Assembly Session:  पंजाब में भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) में विवाद जारी है. इस बीच विशेष विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. सीएम भगवंत मान के अनुरोध के बाद सत्र को स्थगित कर दिया गया. पंजाब सरकार ने निर्णय लिया है कि 30 अक्टूबर को राज्यपाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख करेगी. राज्यपाल के अनुसार, ये सत्र पूरी तरह से गैरकानूनी है. इसके बाद सीएम मान ने सत्र रोकने को लेकर अपील की है. पंजाब में एक बार दोबारा से राज्यपाल बनाम सरकार हो चुका है. दो दिन के लिए विधानसभा सत्र को बीच में रोक दिया गया. अब पंजाब सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: कई दिनों की राहत के बाद आज बढ़ेगा प्रदूषण, जानें क्या होगा AQI का स्तर

विधानसभा में सीएम भगवंत मान का कहना है कि हम पंजाब के लोगों के लिए बिल पेश करने जा रहे हैं. मगर, राज्यपाल ने बिल को पास करने से मना कर दिया. इस सत्र को गैरकानूनी बताया है. ऐस में हम इस सेशन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. अब 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. सीएम ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि गवर्नर को गलतफहमी है कि उन्होंने सीएम की शपथ ली है.

राज्यपाल ने इसे गैरकानूनी बताया 

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने दो दिन का विधानसभा सत्र बुलाया था. मगर गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने इसे गैरकानूनी बताया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर सत्र किया गया तो वे राष्ट्रपति के पास जाएंगे. वहीं कांग्रेस ने स्पीकर को लेकर विरोध जताया है. उसने मांग की है कि जो पैसे इस सत्र में लगे हैं, उसका उन्हें हिसाब दिया जाए. इससे पहले पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का कहना था कि राज्यपाल सत्र को इल्लिगल बता रहे हैं. सत्र लीगल है या इल्लिगल यह तय अदालत करेगी. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Supreme Court cm mann Bhagwant Mann Government Punjab Assembly Session Punjab Assembly Session Adjourned बनवारीलाल पुरोहित
Advertisment
Advertisment