Punjab: BSF ने एक और पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, 7.5KG हेरोइन बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक दिन में दूसरी बार विफल कर दिया है. बीएसएफ के सैनकों ने पंजाब के तरनतारन की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक और ड्रोन को मार गिराया है. वहीं 7.5 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.  बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार देर रात बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले के कलश हवेलियां गांव में भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन की आवाज सुनी. घुसपैठ को विफल करने के प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी में चीनी मेड ड्रोन नीचे आ गिरा.

author-image
IANS
New Update
BSF

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक दिन में दूसरी बार विफल कर दिया है. बीएसएफ के सैनकों ने पंजाब के तरनतारन की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक और ड्रोन को मार गिराया है. वहीं 7.5 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.  बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार देर रात बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले के कलश हवेलियां गांव में भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन की आवाज सुनी. घुसपैठ को विफल करने के प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी में चीनी मेड ड्रोन नीचे आ गिरा.

बीएसएफ के मुताबिक इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी ली गई, जहां गोलीबारी में नीचे गिरे एक हेक्सा-कॉप्टर (ड्रोन) को बरामद किया गया. वहीं सफेद रंग की पॉलीथिन में करीब 7.5 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. हेरोइन की कीमत करोड़ो में आंकी जा रही है. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ताकि ड्रोन से लाए गए और भी किसी संदिग्ध सामग्री को बरामद किया जा सके.

गौरतलब है कि 28 नवंबर देर रात को ही बीएसएफ की महिला जवानों ने अमृतसर सेक्टर के चाहरपुर गांव में भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ड्रोन को मार गिराया था. पिछले कुछ महीनों में बीएसएफ ने पंजाब सीमा में ड्रग्स और हथियार लाने वाले कई पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

pakistani drone Punjab News BSF nn live
Advertisment
Advertisment
Advertisment