पंजाब में भी चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. यहां भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी. ये चार सीट डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दरबाहा और बरनाला सीट है. बता दें कि पंजाब की चार रिक्त सीटों पर उपचुनाव झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के साथ होंगे.
इन 4 सीटों पर लिखी जाएगी किस्मत
गिद्दरबाहा: इस सीट पर 1995 से 2012 तक इस पर अकाली दल काबिज था. इसके बाद 2012 में कांग्रेस से अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने विधायकी की. वह इस लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित हुए हैं ऐसे में अब यह सीट खाली हो चुकी है.
चब्बेवाल: यहां राज कुमार आम आदमी पार्टी के विधायक रहे हैं. 2012 से यहां पहली बार शिरोमणि अकाली दल के नेता निर्वाचित हुए थे. 2017 से यह सीट आप के पास थी लेकिन राज कुमार ने सांसद निर्वाचित होने पर यह सीट छोड़ दी.
डेरा बाबा नानक: इस सीट की बात करें तो यहां कभी कांग्रेस तो कभी अकाली के प्रत्याशियों को मौका मिलता रहा. 2012 से सुखजिंदर सिंह रंधावा इस सीट को संभाल रहे थे. वह कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. वह लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं.
बरनाला: इस सीट से पहला चुनाव 1997 में कराया गया था. तब निर्दलीय ने जीत हासिल की थी. यहां से आम आदमी पार्टी के मीत हायर 2017 के चुनाव में जीते थे. 2022 में वह दोबारा निर्वाचित हुए थे.
दरअसल, 13 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होना है. दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. गौरतलब है कि डेरा बाबा नानक सीट सुखजिंदर सिंह रंधावा के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ी हुई है. चब्बेवाल सीट डॉ. राज कुमार, गिद्दरबाहा सीट अमरिंद सिंह राजा वडिंग और बरनाला सीट गुरमीत सिंह मीत हायर के इस्तीफे से रिक्त हो गई है. ये चारों लोकसभा के लिए मैदान में उतरे हैं.
चुनाव आयोग ने किया था ऐलान
बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज ऐलान किया गया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होगा. झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, वायनाड लोकसभा सीट पर भी 13 नवंबर को उप चुनाव होंगे. वहीं, नांदेड़ और केदारनाथ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उप चुनाव होंगे. इसके अलावा, 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उप चुनाव होंगे.