Punjab : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार (AAP Government) बनते ही एक के बाद एक बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने शनिवार को पंजाब में बिजली खपत को कम करने को लेकर बड़ी पहल की है. इसे लेकर उन्होंने राज्य में सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव कर दिया. अब पंजाब में सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक दफ्तर खुले रहेंगे.
यह भी पढ़ें : Mughal History: फारुख अब्दुल्ला बोले- कितनी किताबों से मुगल निकालेंगे, लाल किला-हुमायूं का मकबरा को कैसे छुपाएंगे?
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पीक सीजन में नए फार्मूले से ही बिजली की बचत होगी, इसलिए सरकारी दफ्तरों के समय बदल दिए गए हैं. पूरे राज्य में 2 मई से ये आदेश लागू होंगे. 2 मई से लेकर 15 जुलाई तक आदेश लागू रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह फैसला लागू करने पहले कई लोगों की राय ली गई है. कर्मचारियों से भी बातचीत की गई.
यह भी पढ़ें : Atiq Ahmed : अतीक अहमद का जेल से चलता है अपना नेटवर्क, योगी सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम
सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि मैं भी 7:30 बजे अपने दफ्तर पहुंच जाऊंगा. देश में पहली बार यह फॉर्मूला लागू होगा. इस फॉर्मूला से न सिर्फ PSPCL का पीक लोड कम होगा, बल्कि बिजली की बचत होगी. दोपहर 1:30 बजे के बाद PSPCL का पीक लोड शुरू होगा. पीक लोड 300 से लेकर 350 मेगावाट तक घट जाएगा. विदेशों में बिजली बचाने का यह तरीका अपनाया जाता है. अब पंजाब सरकार भी नए तरीके को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.