Punjab Drugs Case: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ( Punjab CM Bhagwant Mann ) ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने के संकेत दिए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में बंद तीन लिफाफ़ो की रिपोर्ट पिछली सरकारों में नहीं खोली गई. लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान की रज़ामंदी के बाद रिपोर्ट खुल चुकी है. इस रिपोर्ट में बड़े राजनेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जिन लोगो ने पंजाब की जवानी बर्बाद की उनपर क़ानून के मुताबिक़ सख़्त कार्यवाही होगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब में drugs के मामले से संबंधित कई साल से बंद पड़े माननीय हाईकोर्ट द्वारा खोले गए तीन लिफ़ाफ़े सरकार के पास पहुँच गए हैं..पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी. आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने पिछले साल अगस्त में संवेदनशील मार्गों पर गश्त करते हुए 260 शीर्ष अपराधियों समेत 2205 तस्करों को गिरफ्त में लिया है. इस दौरान पुलिस ने कुल 1730 एफआईआर दर्ज की हैं. एक जानकारी के अनुसार पुलिस ने पंजाब में 30 किलो हेरोइन, 185 क्विंटल चूरा चूरा, 9 किलोग्राम गांजा और 12.56 लाख टैबलेट यानी फार्मा ओपिओइड की शीशियां बरामद की हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में हर साल 75 सौ करोड़ रुपए का ड्रग्स कारोबार होता है. यहां नशे की जड़ें इतनी गहराई तक जमी हुई हैं कि कई परिवारों ने अपने लोगों को खोया है. अब पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ अभियान छेड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ड्रग्स कारोबार से जुड़ा एक भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा.
Source : News Nation Bureau