Advertisment

Punjab: CM भगवंत मान ने 710 पटवारियों को जारी किए नियुक्ति पत्र, बोले-आज ऐतिहासिक दिन

चंडीगढ़ स्थित थियेटर में आयोजित एक कार्यक्रम में पटवारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए भगवत मान ने कहा कि यह कोई रैली या शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि पंजाब में पिछले 40 सालों का फैसला है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Punjab CM

Punjab CM( Photo Credit : Punjab CM)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवनियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री मान ने सभी पटवारियों को बधाई और उनके उज्ज्वल करियर की शुभकामना की. उन्होंने कहा कि आज दिन बेहद खास है क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में नौजवान पटवारी बनकर निकले हैं. भगवत मान ने 710 पटवारियों को देने के अलावा अलावा पटवारियों की नई भर्ती के लिए भी जल्द विज्ञापन जारी किए जाने की बात कही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पटवारी महज एक नौकरी नहीं होती, बल्कि वो गांवों की सरकार होती हैं. गांवों में जमीन-जयदाद से जुड़े सारे मामले पटवारियों के पास ही आते हैं. ऐसे में वो पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करें.

Advertisment

पंजाब में भ्रष्टाचार का दौर खत्म

चंडीगढ़ स्थित थियेटर में आयोजित एक कार्यक्रम में पटवारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह कोई रैली या शक्ति प्रदर्शन नहीं पंजाब में पिछले 40 सालों का फैसला है.  उन्होंने कहा कि पंजाब की अब तक सरकारों ने यहां के स्कूल, कानून व्यवस्था और यहां को लोगों पर कोई ध्यान नहीं दिया. मान ने कहा कि जनता ने हमें कुर्सी पर बैठाया है, लेकिन अब बैठने नहीं आये हैं, बल्कि कुर्सियां उठाने आए हैं.  उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी युवाओं और उनके माता-पिता का सपना होता है. मां-बाप बच्चों के लिए सरकारी नौकरियों के सपने बुनते हैं. वो सपना आज पूरा हो रहा है. सीएम मान ने कहा कि पहले लोग अपने बच्चों की नौकरियों के लिए सांसद, विधायक और मंत्रियों की सिफारिश के लिए घूमते रहते थे. नौकरियां बिना रिश्वत के लगाना नामुमकिन थी. लोगों को कई-कई सालों तक चक्कर कटाए जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. 

सीएम भगवंत मान ने साझा की थी जानकारी

इससे पहले सीएम भगवत मान ने मोइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि आपके साथ एक अच्छी खबर साझा कर रहा हूं... 8 सितंबर को हमने एक बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह रखा है जिसमें 710 नवनियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे...पटवारियों के नए पदों के लिए विज्ञापन भी जल्द जारी होंगे...उम्मीद है नए हाथों में नई कलम होगी वे एक नया भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाएंगे..लोगों को परेशानी नहीं होने देंगे..

Source : News Nation Bureau

CM Bhagwant Mann bhagwant mann punjab cm bhagwant mann
Advertisment
Advertisment