Advertisment

Bhagwant Mann: पंजाब के CM भगवंत मान का बढ़ा सुरक्षा घेरा, जल्द म‍िलेगी Z plus स‍िक्‍योर‍िटी

Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) का सुरक्षा कवच मजबूत कर दिया गया है. उन्हें Z plus स‍िक्‍योर‍िटी मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Bhagwant Mann

Bhagwant Mann( Photo Credit : social media )

Advertisment

Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) का सुरक्षा कवच मजबूत कर दिया गया है. उन्हें Z plus स‍िक्‍योर‍िटी मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद से उनकी सुरक्षा को कड़ी करने का निर्णय लिया गया है. जल्द सीएम भगवंत मान को देशभर में ये खास सुरक्षा प्रदान की जाएगी. सीआरपीएफ की ओर से ये सुरक्षा मुहैया कराई गई है. गौरतलब है कि जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला केंद्र सरकार लिया करती है. 

किसे दी जाती है ये सुरक्षा 

जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय केंद्र सरकार लेती है. खुफिया विभागों द्वारा मिले इनपुट के बाद जेड प्लस और अन्य तरह की सुरक्षा खास लोगों को मिलती है. यह सुरक्षा दो तरह की होती है. एक जेड प्लस (Z Plus), वहीं दूसरी जेड (Z Security). बड़े मंत्रियों और राज्यों के सीएम को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाती है. 

भारत में सुरक्षा व्यवस्था को चार कैटेगरी में बांटा गया है. जेड प्लस उच्च श्रेणी का सुरक्षा कवच माना जाता है. इसके बाद जेड (Z), वाई (Y) और एक्स (X) श्रेणी. सरकार इस बात का फैसला ले सकती है. सरकार खतरे के स्तर को देखते हुए किसी को भी यह सुरक्षा उपलब्ध कर सकती है. 

ये भी पढ़ें:  ऑर्डिनेंस के खिलाफ AAP को मिला NCP का समर्थन, CM केजरीवाल से मुलाकात पर जानें क्या बोले शरद पवार

एक नजर में देखें जेड प्‍लस स‍िक्‍योर‍िटी

यह देश दूसरी सबसे बड़ी सुरक्षा मानी जाती है. इसमें 36 सुरक्षाकर्मी होते हैं. इस सुरक्षा घेरे में 10 एनएसजी और एसपीजी कमांडो होते हैं. इसके साथ पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. इसमें इं​डो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल होते हैं. इस सुरक्षा घेरे की अगुवाई एनएसजी करती है. दूसर लेयर एसपीजी कमांडो की होती है.

 

HIGHLIGHTS

  • सीआरपीएफ की ओर से ये सुरक्षा मुहैया कराई गई है
  • जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला केंद्र सरकार लिया करती है
  • इस सुरक्षा घेरे में 10 एनएसजी और एसपीजी कमांडो होते हैं
newsnation newsnationtv punjab Bhagwant Mann Z plus bhagwant mann security
Advertisment
Advertisment