/newsnation/media/media_files/2025/02/11/Gz8VoZ5FopKc1TEqVZht.png)
AAP national convenor Arvind kejriwal and Punjab CM Bhagwant mann Photograph: (Social media )
Punjab CM Bhagwant Mann speech: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की हार के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम बन सकते हैं. इन सब कयासों पर विराम लगाते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लोगों को करारा जवाब दिया और कहा कि जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, वह जीरो आने पर भी ढोल बजा रहे हैं.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "आज पंजाब के सभी विधायक और मंत्री मिलने पहुंचे थे. हमारे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल भी आए थे. पंजाब के इन साथियों ने बहुत मेहनत की दिल्ली के चुनाव में, इनका धन्यवाद. बहुत अच्छे से चुनाव लड़ा, इनका शुक्रिया अदा किया गया. सबको धन्यवाद के पीछे था या जो पर्दे के आगे था."
'पंजाब को ऐसा मॉडल बना देंगे कि पूरे देश को दिखाएंगे'
पंजाब के बारे में बोलते हुए सीएम मान ने कहा, "पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में बहुत कम कर रही है चाहे वह बिजली के क्षेत्र में हो शिक्षा के क्षेत्र में हो या इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हो, हम पहले ही बहुत कम कर रहे हैं और अब उसको बहुत तेज करना है. आज भी दिल्ली के लोग कहते है कि जो काम आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में किया है, ऐसे काम हमने कभी देखे नहीं. बाकी हार जीत चलती रहती है. दिल्ली की टीम का तजुर्बा हम पंजाब में भी इस्तेमाल करेंगे. हमारी पार्टी काम के नाम पर जानी जाती है, हम धर्म की गुंडागर्दी की राजनीति नहीं करते. दिल्ली का जनादेश सिर माथे पर है. अभी 2 साल पड़े हैं. पंजाब को ऐसा मॉडल बना देंगे कि पूरे देश को दिखाएंगे. हम तो ग्राउंड से आए हुए लोग हैं, काम करना है. हम ऐसे घरों से नहीं है जिनके विधायक दादा बड़े-बड़े पोस्ट पर रहे हो. पंजाब में बड़ी बड़ी कंपनिया इन्वेस्ट करने लगी हैं ताकि लोगों को काम मिले."
#WATCH दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "पंजाब से हमारे सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक यहां आए थे। हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आए थे। दिल्ली चुनाव में पंजाब के हमारे साथियों ने बहुत मेहनत की, इसलिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया। पंजाब में हमारी सरकार लोगों… pic.twitter.com/A5oBF4qwag
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025
'ये लोग तो जीरो पर ढोल बजा रहे हैं'
प्रताप बाजवा के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम भगवंत मान बोले,"प्रताप बाजवा पौने तीन साल से यही सब कह रहे हैं. उन्हें बोलने दीजिए. हमारे विधायकों की गिनती मत करो, अपने विधायकों की गिनती कर लो. वहीं, पंजाब में विधायकों की टूटने की चर्चा पर कहा कि इनको बोलने दीजिए, इनका काम है. हमने अपने खून पसीने से पार्टी बनाई है. उनके यहां कल्चर है इधर जाने का, उधर जाने का, आंकड़ा फंसाने का. ये लोग तो जीरो पर ढोल बजा रहे हैं . CM का चेहरा बदलने के कयास पर बोले कि जो भी यह कह रहा है, इनको बोलने दीजिए.
ये भी पढ़ें: भारत से पिनाका रॉकेट खरीद सकते हैं मैक्रों: इसकी खूबियों ने फ्रांस को किया मोहित, PM मोदी के साथ हो सकती है डील
ये भी पढ़ें:केजरीवाल के घर पर AAP नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक खत्म, चुनावी हार के बाद दिया ये आदेश