गुरू गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व पर पंजाब के आनंदपुर साहिब में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया कि चमकौर साहिब में स्किल यूनिवर्सिटी बनाए जाएगी जिसका नाम गुरू गोबिंद सिंह के नाम पर रखा जाएगा।
बता दें कि इस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान मनमोहन सिंह ने कहा, गुरू गोबिंद सिंह के बताए मार्ग पर चलकर देश की सेवा करना ही गुरू साहिब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने लोगों से कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी ने मानस की जात ऐके पहचानवो का संदेश दिया था। वह एक संस्था हैं।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर, राज्य सभा सदस्य अंबिका सोनी समेत कई बड़े चेहरे पहुंचे थे।
और पढ़ें: चारा घोटाले में लालू को मिली जेल, तेजस्वी ने कहा बीजेपी का है खेल
और पढ़ें: एक और मामले में लालू यादव दोषी, जगन्नाथ मिश्र हुए बरी-3 जनवरी को सजा का ऐलान
Source : News Nation Bureau