क्या 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा 21 दिनों का लॉकडाउन, जानें सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का जवाब

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को आगे बढ़ाने के सवाल पर चर्चा करेंगे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
amrinder singh

पंजाब सीएम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को आगे बढ़ाने के सवाल पर चर्चा करेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली चर्चा में इस बात पर कोई फैसला लिया जा सकता है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं. इस मुद्दे पर जब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी के हालात में लॉकडाउन हटाना ठीक नहीं है. वहीं जब उनसे MPlad फंड के मुद्दे पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि वो कल प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक में ये मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सांसदों ने कहा है कि MPlad फंड नहीं होने से क्षेत्र का विकास नहीं हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने पाकिस्तान में कहर बरपाया, जानें कितनों की जान गई

बता दें, प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐसे समय में होने जा रही है जब कई राज्य एवं अनेक विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 25 मार्च को लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए.

यह भी पढ़ें: Corona Lockdown: तेलंगाना की एक मां ने बेटे को वापस लाने 1400 किमी स्कूटी चलाई

मोदी ने बुधवार को लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा था कि कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन एक बार में नहीं हटाया जायेगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि हर व्यक्ति के जीवन को बचाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है . एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि कई राज्य, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है. बहरहाल, ओडिशा में इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ने का निर्णय किया है.

वहीं, प्रधानमंत्री के साथ बुधवार को हुई बैठक के बाद बीजद नेता पिनाकी मिश्रा ने पीटीआई भाषा’ से कहा था कि नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन एक साथ नहीं हटेगा . मिश्रा ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमसे कहा कि कोरोना वायरस से पहले और कोरोना वायरस के बाद का जीवन एक जैसा नहीं होगा. लॉकडाउन लागू होने के बाद यह दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री इस विषय पर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे

Source : News Nation Bureau

corona-virus punjab lockdown CM Captain Amrinder Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment