नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बात को लेकर पंजाब का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने सिद्धू की ताजपोशी रोकने की आखिरी कोशिश तेज कर दी है. इस क्रम में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिसवां फार्म हाउस पर प्रताप सिंह बाजवा पहुंचे. दरअसल कैप्टन और प्रताप सिंह बाजवा दोनों ही नहीं चाहते कि नवजोत सिंह सिद्धू के हाथ में पंजाब कांग्रेस ( Punjab Congress ) की कमान आलाकमान के द्वारा दी जाए.
यह भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू बनेंगे पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष, साथ में 4 कार्यकारी अध्यक्ष
वहीं, सिद्धू की ताजपोशी रोकने के लिए पंजाब विधानसभा के स्पीकर और पुराने कांग्रेसी नेता राणा केपी सिंह भी कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रताप सिंह बाजवा के साथ नजर आए. आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बात को लेकर चल रही खींचतान के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को यहां प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बैठक अच्छी रही, लेकिन वह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष उठाए गए मुद्दों को आगे बढ़ाएंगे. यह दोहराते हुए कि सोनिया गांधी का कोई भी निर्णय स्वीकार्य होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ मुद्दे उठाए जिसके बारे में रावत सोनिया गांधी के फिर से बात करेंगे। दोनों के बीच यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली.
Punjab Vidhan Sabha Speaker Rana KP Singh, Rajya Sabha MP and former INC Punjab president Partap Singh Bajwa and cabinet minister Rana Gurmit S Sodhi
— ANI (@ANI) July 17, 2021
called on Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh at his residence. pic.twitter.com/xq3nCIvsCe
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड भूषण कुमार रेप केसः एक स्थानीय नेता और आरोप लगाने वाली लड़की पर FIR दर्ज
बैठक के कुछ मिनट बाद, अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने सीएम के बयान को ट्वीट किया, " हरीश रावत के साथ एक उपयोगी बैठक हुई. दोहराया कि कांग्रेस अध्यक्ष का कोई भी निर्णय सभी को स्वीकार्य होगा. कुछ मुद्दों को उठाया जो उन्होंने कहा कि वह सोनिया गांधी के समक्ष उठाएंगे." रावत सुबह अमरिंदर सिंह से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे। बाद में दिन में, वह दिल्ली लौट आए. व्यस्त राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने राज्य इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ से मुलाकात की. दोनों ने एक बैठक की, जिसे राजनीतिक हलकों में सिद्धू के राज्य प्रमुख के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद पार्टी में सभी को साथ ले जाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- सिद्धू को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पंजाब का सियासी पारा चढ़ा हुआ है
- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू की ताजपोशी रोकने की आखिरी कोशिश तेज कर दी
- राणा केपी सिंह भी कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रताप सिंह बाजवा के साथ नजर आए