राहुल गांधी से मिलकर नवजोत सिंह सिद्धू ने थामा कांग्रेस का हाथ

लंबी अटकलों के बाद बीजेपी छोड़ नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए। सिद्धू ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राहुल गांधी से मिलकर नवजोत सिंह सिद्धू ने थामा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत करते हुए राहुल गांधी

Advertisment

लंबी अटकलों के बाद बीजेपी छोड़ नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए। सिद्धू ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। सिद्धू की पत्नी नवजोर कौर बीजेपी छोड़ पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद सिद्धू ने कहा, 'फ्रंटफुट पर नई पारी की शुरुआत है। पंजाब, पंजाबियत और हर पंजाबी  जीतेगा।'

खबर है कि कांग्रेस पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की जलालाबाद सीट से सिद्धू को चुनाव लड़ा सकती है

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर कहा, 'कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले सिद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर अलावा परगट सिंह भी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस परिवार में स्‍वागत करती है।'

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने नवजोत के कांग्रेस में शामिल होने पर मुस्कुराते हुए कहा, 'चलो शुक्र है, कोई गल नहीं।'

सूत्रों की मानें तो सिद्धू ने कांग्रेस में उप मुख्यमंत्री के पद के लिए अपने नाम की दावेदारी मांगी है। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात से साफ इनकार कर कर दिया। कैप्टन अमरिंदर ने साफ कहा कि सिद्धू को उप मुख्यमंत्री पद का कोई ऑफर नहीं दिया गया है। नवजोत सिंह सिद्धू अपनी मर्जी से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। 

राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देने का बाद सिद्धू को लेकर तरह-तरह की अटकलें लागाई जा रही थी। माना जा रहा था कि वह आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो सकते हैं। खुद अरविंद केजरीवाल ने बयान भी दिया था कि सीएम पद को लेकर सिद्धू के साथ बात नहीं बनी।

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी से मिलकर कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू
  • बीजपी के पूर्व नेता सिद्धू की पत्नी कांग्रेस में पहले ही शामिल हो चुकी हैं
  • नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, फ्रंटफुट पर नई पारी की शुरुआत है

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi News in Hindi navjot-singh-sidhu punjab election 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment