पंजाब: राहुल गांधी ने बताया- कैप्टन को CM पद से हटाने की क्या थी असली वजह

पंजाब विधानसभा चुनाव ( Punjab Assembly Election 2022 )  का प्रचार प्रसार अपने पूरे चरम पर पहुंच गया है. राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने में पूरी ताकत लगा दी है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

पंजाब विधानसभा चुनाव ( Punjab Assembly Election 2022 )  का प्रचार प्रसार अपने पूरे चरम पर पहुंच गया है. राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने में पूरी ताकत लगा दी है. इसके साथ ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जुमलेबाजी का दौर भी चल निकला है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Congress leader Rahul Gandhi in Fatehgarh Sahib ) ने फतेहगढ़ साहिब में एक चुनाव सभी को संबोधित किया. यहां भारतीय जनता पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियों के खिलाफ राहुल गांधी के भाषणों में खूब धार दिखाई दी. राहुल गांधी ने पंजाब की जनता को यह भी बताया कि आखिर उनको कैप्टन अमरिंदर सिंह ( apt Amarinder Singh  ) को मुख्यमंत्री पद से हटाने जैसा बड़ा कदम क्यों उठाना पड़ा. 

राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं आपको बताता हूं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया. उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह गरीबों को फ्री बिजली उपलब्ध कराने के लिए सहमत नहीं थे. उन्होंने कहा था कि वो पावर सप्लाई करने वाली कंपनियों से इस बारे में बात करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मैं हमेशा कहता रहता हूं कि ड्रग्स देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है. इसलिए मैं एकबार फिर कह रहा हूं कि पंजाब वो राज्य नहीं है, जहां प्रयोग किए जाएं. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर पंजाब में नशा युवाओं की जिंदगी बर्बाद करता रहेगा कि यहां विकास और उन्नति का कोई मतलब नहीं है.

Source : News Nation Bureau

Punjab assembly pollsly election 2022 Punjab punjab elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment