Punjab : गन्ना किसानों के लिए Good News, CM भगवंत मान ने लिया बड़ा फैसला

Punjab sugarcane farmers Good News : पंजाब सरकार ने शुक्रवार को गन्ने के बढ़े हुए दाम संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
CM Bhagwant Mann

CM Bhagwant Mann( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Punjab sugarcane farmers Good News : पंजाब सरकार ने शुक्रवार को गन्ने के बढ़े हुए दाम संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने जारी बयान में बताया कि पेराई वर्ष 2022-23 के दौरान उचित और लाभकारी मुल्य (एफआरपी) एवं स्टेट ऐगरीड प्राइस (एसएपी) के मूल्य का अंतर पंजाब सरकार और प्राइवेट चीनी मिलों की ओर से 2:1 के अनुसार में तय किया गया है.

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से गन्ने की सभी किस्मों का दाम 305 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था, जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने वृद्धि करते हुए उन्नत गुणवत्ता वाले किस्म के गन्ने का दाम 380 रुपये प्रति क्विंटल, मध्यम गुणवत्ता वाले किस्म के गन्ने का दाम 370 और कम गुणवत्ता वाले किस्म के गन्ने का दाम 365 रुपये निर्धारित किया है.

कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आगे कहा कि राज्य सरकार का बनता 50 रुपये प्रति क्विंटल हिस्सा गन्ना किसानों के खातों में सीधे जमा करवाया जाएगा और 20 नवंबर, 2022 से सभी चीनी मिलें गन्ने की पेराई शुरू कर देंगी.

HIGHLIGHTS

  • पंजाब सरकार द्वारा गन्ने का दाम 380 रुपए करने सम्बन्धी अधिसूचना जारी  
  • सभी चीनी मिलें 20 नवंबर, 2022 से गन्नो की पेराई शुरू कर देंगी  

Source : News Nation Bureau

punjab CM Bhagwant Mann sugarcane farmers Punjab sugarcane farmers Punjab Agriculture Minister Kuldeep Singh Dhaliwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment