Advertisment

पंजाब सरकार का दावा, परिवहन विभाग की कमाई में 608 करोड़ की वृद्धि

विभाग की शाखा-वार आमदन के विवरण देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर दफ़्तर को अप्रैल से सितम्बर 2022 तक कुल 1203.39 करोड़ रुपए की आमदन हुई है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
bhagwant mann

bhagwant mann ( Photo Credit : ani)

Advertisment

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार के परिवहन विभाग ने अपने पहले छह महीनों में 608.21 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ कुल 1957.64 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया है.  परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज यहाँ बताया कि विभाग की कुल तीन शाखाओं एस.टी.सी, पी.आर.टी.सी. और पंजाब रोडवेज/पनबस ने इस साल अप्रैल से सितम्बर तक 1957.64 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो पिछले वर्ष इस अरसे के दौरान हुई आमदन की अपेक्षा 45.07 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान पिछले वर्ष यह आमदन 1349.43 करोड़ रुपए थी.  

विभाग की शाखा-वार आमदन के विवरण देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर दफ़्तर को अप्रैल से सितम्बर 2022 तक कुल 1203.39 करोड़ रुपए की आमदन हुई है, जो पिछली सरकार के समय 855.95 करोड़ रुपए थी. उन्होंने बताया कि 347.44 करोड़ रुपए की यह वृद्धि 40.60 प्रतिशत बनता है.  उन्होंने बताया कि पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कोर्पोरेशन (पी.आर.टी.सी) ने इस वर्ष के पहले छह महीनों में 393.62 करोड़ रुपए जुटाए हैं, जबकि पिछले वर्ष इस अरसे के दौरान यह कमाई 246.13 करोड़ रुपए थी. उन्होंने बताया कि पी.आर.टी.सी. ने इन छह महीनों में 147.49 करोड़ रुपए के लाभ के साथ 60 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है.  

पंजाब रोडवेज/पनबस की आमदन का विवरण साझा करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि अप्रैल से सितम्बर 2022 तक 360.63 करोड़ रुपए की आमदन के साथ पंजाब रोडवेज/पनबस ने पिछले साल के 247.35 करोड़ रुपए के मुकाबले 113.28 करोड़ रुपए अधिक कमाए हैं और यह वृद्धि 45.79 प्रतिशत बनती है.  

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा टैक्स चोरी, ग़ैर-कानूनी गतिविधियों और बिना पर्मिट वाले बस ऑपरेटरों पर नकेल कसने की कोशिशों के स्वरूप विभाग की कमाई में यह वृद्धि दर्ज की गई है.

Source : News Nation Bureau

Punjab government पंजाब सरकार Punjab government claims increase in revenue of transport
Advertisment
Advertisment
Advertisment