Advertisment

पंजाब में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, बिना RTPCR के राज्य में नो-एंट्री

देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है. कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है. एक दिन में 47,092 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि 509 लोगों ने कोविड से दम तोड़ दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona virus

पंजाब में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है. कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है. एक दिन में 47,092 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि 509 लोगों ने कोविड से दम तोड़ दिया है. इस बीच पंजाब सरकार (Punjab government) ने कोविड की नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. यह गाइडलाइंस 15 सितंबर तक राज्य में लागू रहेगी. पंजाब में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को चाहे वो सड़क के माध्यम से आ रहे है या हवाई माध्यम से पंजाब में आ रहे हैं, उन्हें RT-PCR की 72 घंटे के भीतर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी या फिर उन्हें दोनों वैक्सीन लगी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान से बचे हुए लोगों को निकालने के लिए जमीनी रास्ते तलाश रहा अमेरिका

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Capt Amarinder Singh) ने कोरोना की नई गाइडलाइंस (corona guidelines) जारी करते हुए कहा कि अब बिना कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के राज्य में नो एंट्री रहेगी. साथ ही पंजाब में गैदरिंग पर भी अंकुश लगाया गया. इंडोर 150 लोग एवं आउटडोर 300 लोग एकत्रित हो सकते हैं. जिम, सिनेमा और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुले रहेंगे.

भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में केरल की खराब स्थिति का पूरा हाथ है. केरल को भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है. देखा जाए तो बीते दिन केरल में 32,803 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने कुल 47 हजार से ऊपर मामलों की सूचना दी. यानी तकरीबन केरल से ही अधिकतर मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 21,610 लोगों की रिकवरी हुई है. 

यह भी पढ़ें : क्या मंगल ग्रह पर भी होता है भूस्खलन, ESA द्वारा जारी तस्वीरों का क्या है रहस्य

देश के कुल मामलों में 70 फीसदी से ज्यादा केस केरल से ही हैं. बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 32 हजार 803 नए मामले आए हैं, जो कुल नए मामलों का 72 फीसदी है. बीते सात में से 5 दिन केरल में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार 937
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 20 लाख 28 हजार 825
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 89 हजार 583
कुल मौत- चार लाख 39 हजार 529
कुल टीकाकरण- 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार डोज दी गई

66 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 1 सितंबर तक देशभर में 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 81.09 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 50 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.

Punjab government corona new guidelines corona case in punjab punjab covid-19
Advertisment
Advertisment