/newsnation/media/media_files/2025/02/26/IozNn1oOD8s1TTB2UQPG.jpg)
10वीं क्लास को लेकर बड़ा फैसला Photograph: (Social Media)
Punjab News: पंजाब सरकार ने 10वीं क्लास से जुड़ा एक बड़ा कदम उठाया है. पंजाब सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के फैसले के खिलाफ एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें पंजाब सरकार ने कहा गया है कि अगर कोई मुख्य विषय के रूप में पंजाबी को शामिल किए बिना 10वीं क्लास को पास नहीं करता है, तो राज्य में उसे मान्यता नहीं दी जाएगी. ऐसे में पंजाब सरकार के नए आदेश के अनुसार दसवीं क्लास को पास करने के लिए पंजाबी अनिवार्य विषय होना चाहिए.
जरूर पढ़ें: 5 राज्यों में 60 जगह रेड, CBI ने अब तक जब्त की ₹24 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी, आखिर क्या है गेनबिटकॉइन स्कैम?
सभी स्कूलों करना होगा पालन
पंजाब सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, पंजाबी को मुख्य विषय के रूप में शामिल किए बिना कक्षा 10 उत्तीर्ण करने को राज्य में मान्यता नहीं दी जाएगी. इस आदेश का पालन सभी स्कूलों को करना होगा. आदेश का पालन नहीं किए जाने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार ने कार्रवाई की बात कही है. यह एक्शन पंजाब लर्निंग ऑफ पंजाबी एंड अदर्स लैंग्वेज एक्ट 2008 के तहत लिया जाएगा.
जरूर पढ़ें: भाषा विवाद के बीच बोले अमित शाह, ‘2026 तमिलनाडु में NDA सरकार के साथ समाप्त करेंगे’
यहां पढ़ें- पंजाब सरकार का नोटिफिकेशन
Punjab government has issued a notification against CBSE’s decision to exclude Punjabi as a mandatory subject in Class 10 exams. It stated that passing Class 10 without Punjabi as a main subject will not be recognized in the state. Schools must comply, or face action under the… pic.twitter.com/4hSxZQAN9g
— IANS (@ians_india) February 26, 2025
जरूर पढ़ें: JK News: लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कमांडो बनकर देते थे वारदात को अंजाम
क्या है पूरा विवाद?
एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई की ओर से साल में दो बार बोर्ड परीक्षा करवाने का मसौदा तैयार किया जाएगा. इसमें कथित तौर पर पंजाबी को हटाए जाने की बात सामने आई है. इस पर ही पंजाब सरकार विरोध जता रही है. वहीं, पूरे मामले पर सीबीएसई का बयान सामने आया है. उसकी ओर से कहा गया है कि पंजाबी भाषा को अगले साल योजना के नए मसौदे में जोड़ा जाएगा, जिसका उद्देश्य साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करना है, जिसमें एक क्षेत्रीय और विदेशी भाषा मुख्य होगी.
जरूर पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, मंत्री बने संजय सरावगी-सुनील कुमार समेत ये BJP विधायक