पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस का बड़ा दावा, मुख्तार अंसारी को लेकर किया अहम खुलासा

मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल में रखे जाने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार एक बड़े एक्शन की तैयारी में है. पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस बात के संकेत दिए हैं कि मुख्तार अंसारी जब रोपड़ जेल में थे तो उनके सामने पूरा जेल प्रशास

author-image
Sunder Singh
New Update
ansari

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल में रखे जाने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार एक बड़े एक्शन की तैयारी में है. पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस बात के संकेत दिए हैं कि मुख्तार अंसारी जब रोपड़ जेल में थे तो उनके सामने पूरा जेल प्रशासन और सरकारी तंत्र नतमस्तक चुका था. जेल के अंदर मुख्तार अंसारी को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था. जानकारी के मुताबिक पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पूरी रिपोर्ट सीएम भगवंत मान को सौंप दी है. साथ ही भगवंत मान ने एक हाई लेवल कमेटी बना दी है. जो मुख्तार अंसारी को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के मामले में तमाम पहलुओं की जांच कर रही है.  जल्द ही तत्कालीन सरकार के जेल मंत्री और महकमे के अन्य कई बड़े अफसरों पर कार्रवाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें : Indian Railways: रेलवे ने आज फिर रद्द की 142 से ज्यादा ट्रेनें, जानें क्यों लिया निर्णय

पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैस ने तो ये तक दावा किया है कि इस कार्यवाही से राष्ट्रीय स्तर तक इस मामले की गूंज जाएगी.  सबके सामने आ जाएगा कि कैसे एक पूरा सरकारी तंत्र मुख्तार अंसारी जैसे गैंगस्टर के सामने नतमस्तक हो गया था. गौरतलब है कि पंजाब के मोहाली में एक रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज करके गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को पंजाब लाया गया था.  पंजाब में करीब 2 साल 3 महीने तक रोपड़ जेल में रखा गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा 26 बार वारंट हासिल करके मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश ले जाने की कोशिश की गई .

लेकिन पंजाब सरकार ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को नहीं सौंपा. इस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के तत्कालीन जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर मुख्तार अंसारी के परिवार से नजदीकियां होने और उनकी शह पर ही मुख्तार अंसारी को जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप कई बार लगते रहे हैं.  जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को मुख्तार अंसारी की कस्टडी मिली.

HIGHLIGHTS

  • बड़े एक्शन की तैयारी में आम आदमी पार्टी 
  • जेल के अंदर दिया जाता था मुख्तार अंसारी को वीवीआईपी ट्रीटमेंट

Source : Rajnish Singh

मुख्तार अंसारी न्यूज Punjab Jail Minister Harjot Singh Bains made a big claim made important disclosures about Mukhtar Ansari
Advertisment
Advertisment
Advertisment