पंजाब में आम आदमी पार्टी के बुरे हालातों का दौर लगातार जारी है. पंजाब में पार्टी से एक-एक करके नेता इस्तीफा देते जा रहे हैं. एच.एस. फुल्का और सुखपाल खैरा पार्टी के प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा देने के बाद पार्टी अध्यक्ष के पास एक और इस्तीफा पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- बच्चों को जबरदस्ती 'ये वाला' इंजेक्शन लगवाना चाहते हैं CM अरविंद केजरीवाल? कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका
पंजाब की जैतो विधानसभा के विधायक मास्टर बलदेव सिंह ने भी आम आदमी पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया है. जैतो विधायक मास्टर बलदेव ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेजा है.
ये भी पढ़ें- Jio के सामने Airtel-Vodafone ने टेके घुटने, लगातार 12 महीनों से इस मामले में No.1 बनी हुई है कंपनी
मास्टर बलदेव ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर आपत्ति जताते हुए सवाल खड़े किए हैं. पार्टी की कार्यप्रणाली से नाराजगी की वजह से ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया.
Source : News Nation Bureau