भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को स्पेन को हराकर महिला एफआईएच नेशंस कप 2022 का फाइनल जीत लिया है. पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच नेशंस कप में खिताबी जीत पर बधाई दी है. इसी के साथ स्पेन में शनिवार को आठ देशों का नेशंस कप संपन्न हुआ. नेशंस कप के फाइनल में भारतीय टीम ने मेजबान स्पेन को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट जीता. फाइनल के छठे मिनट में पंजाब की गुरजीत कौर ने विजयी गोल किया.
इससे पहले सेमीफाइनल में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में आयरलैंड को 2-1 से हराया था. लीग राउंड में भारतीय टीम ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल किया.
मंत्री मीत हेयर ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी में भारतीय टीम की यह जीत पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह और भी खुशी की बात है कि टीम की कप्तान सविता पुनिया को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS