सिद्धू मूसेवाला के पास थी इतने करोड़ की संपत्ति, इन विवादों से भी जुड़े थे नाम

कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के शिकार बने पंजाबी रैप गायक के दुनियाभर में लाखों प्रशंसक हैं. वह मूल रूप से मूसा गांव के रहने वाले थे, इसलिए अपने नाम के साथ मूसेवाला लिखा करते थे.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Sidhu Moose wala murder case

मूसेवाला के पास थी इतने करोड़ की संपत्ति, विवादों से भी जुड़े थे नाम( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के शिकार बने पंजाबी रैप गायक के दुनियाभर में लाखों प्रशंसक हैं. वह मूल रूप से मूसा गांव के रहने वाले थे, इसलिए अपने नाम के साथ मूसेवाला लिखा करते थे. वह इसी कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में मानसा से विधानसभा चुनाव से लड़े थे. मूसेवाला अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपने गीत गाते और दोहे सुनाते थे। मतदाताओं के साथ अनगिनत सेल्फी के लिए पोज देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी. उनके कई गाने बिलबोर्ड कैनेडियन हॉट 100 चार्ट में प्रदर्शित हुए.

7.87 करोड़ रुपए की संपत्ति के थे मालिक
गायक से राजनेता बने मूसेवाला के नामांकन हलफनामे के अनुसार, उनके पास 7.87 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. वह खुली जीप में सवारी करना पसंद करते थे। उन पर चार आपराधिक मामले थे, जिनमें दो अश्लील दृश्यों के लिए थे. 

मूसेवाला का विवाद से था लंबा नाता
मूसेवाला के लिए विवाद नए नहीं थे. पंथिक निकायों ने उन पर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. अपने ट्रैक 'जट्टी जियोने मोड़ दी बंदूक वर्गी' में 18वीं शताब्दी के सिख योद्धा माई भागो के नाम का कथित रूप से दुरुपयोग करके उन्होंने हलचल पैदा कर दी थी. बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी.

बंदूक कल्चर को बढ़ावा देने का लगा आरोप
फिल्म 'संजू' के अपने गीत में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के आरोपों का सामना कर रहे मूसेवाला 3 दिसंबर, 2021 को कांग्रेस में शामिल हुए थे. अपनी अनूठी रैपिंग शैली के साथ खुद के लिए अलग जगह बनाने वाले मूसेवाला को 'लीजेंड', 'डेविल', 'जस्ट सुनो', 'जट्ट दा मुकाबाला' और 'हथियार' जैसे कई हिट गानों के लिए जाना जाता था. उन्होंने पंजाबी फिल्म 'मूसा जट्ट' में नायक की भूमिका निभाई थी. उनकी एक और फिल्म 'यस आई एम ए स्टूडेंट' एक ऐसी कहानी थी जो अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की कठिनाइयों पर रोशनी डालती है और उन्हें कभी भी उम्मीद नहीं खोने के लिए प्रेरित करती है.

ये भी पढ़ें- मूसेवाला हत्याकांड के बाद मान सरकार के खिलाफ कांग्रेस उठाने जा रही ये बड़ा कदम   

राजनीति में आने ये बताया था करण
मूसेवाला 2016 में एक अंतर्राष्ट्रीय छात्र के रूप में कनाडा गए थे. उन्होंने राजनीति में आने के दिन कहा था कि मैं राजनीति में प्रवेश करने या प्रशंसा अर्जित करने के लिए नहीं आ रहा हूं. मैं इसे बदलने के लिए सिस्टम का हिस्सा बनना चाहता हूं. मैं लोगों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं. मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं, क्योंकि पार्टी में ऐसे नेता हैं, जो आम परिवारों से आए हैं.

HIGHLIGHTS

  • मूसेवाला के कई गाने बिलबोर्ड कैनेडियन हॉट 100 चार्ट में हुए प्रदर्शित 
  • चुनावी हलफनामे में दिखाई थी  मात्र 7.87 करोड़ रुपये की संपत्ति 
  • विधानसभा चुनाव से पहले 3 दिसंबर 2021 को कांग्रेस में हुए थे शामिल 
Sidhu Moosewala Sidhu Moosewala murder sidhu moosewala dead sidhu moosewala news sidhu moose wala murder case updates Sidhu Moose Wala Murder Firing on Sidhu Moosewala congress on sidhu moose wala murder sidhu moose wala murdr
Advertisment
Advertisment
Advertisment