Advertisment

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हरीश रावत से की मुलाकात

पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी उठापटक के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने  हरीश रावत को राज्य के ताजा हालातों से अवगत कराया

author-image
Mohit Sharma
New Update
Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Sidhu( Photo Credit : ANI)

Advertisment

पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी उठापटक के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने  हरीश रावत को राज्य के ताजा हालातों से अवगत कराया. सिद्धू के साथ रावत से मिलने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल, कुलजीत सिंह नागरा और पंजाब कांग्रेस महासचिव परगट सिंह आदि शामिल रहे. इस मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इस पर कुछ कमेटियां बनानी हैं. इसलिए, चर्चा के लिए पीसीसी प्रमुख और उनकी टीम से मिलना मेरा कर्तव्य था. मैं सिद्धू जी का शुक्रगुजार हूं, उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर लगभग सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लेंगे. वहीं, हरीश रावत ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैं उनसे (सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह) कल दोपहर 12 बजे मिलूंगा.

 कांग्रेस महासचिव हरीश रावत के दो गुटों के बीच तनाव कम करने के लिए पंजाब के दौरे से पहले नवजोत सिंह सिद्धू के खेमे ने रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अमरिंदर पर उनके बयान को चुनौती दी है. पंजाब कांग्रेस महासचिव परगट सिंह ने एक बयान में एक चुनौती पेश की थी कि हरीश रावत को यह बताना चाहिए कि यह कब तय हुआ कि पंजाब के चुनाव मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़े जाएंगे. परगट सिंह ने कहा, चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. हरीश रावत ने शनिवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद वहां के हालात से अवगत कराया था. रावत का एक-दो दिन में पंजाब का दौरा करने का कार्यक्रम है और वह मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से बात करेंगे और दोनों नेताओं के बीच मतभेदों से उत्पन्न मुद्दों को सुलझाएंगे. रावत ने शुक्रवार को अंतरिम राष्ट्रपति सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें राज्य के हालात से अवगत कराया था। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, पंजाब की स्थिति नियंत्रण में है. मैंने उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराया है.

सिद्धू ने पिछले हफ्ते अमृतसर में एक पार्टी समारोह में कहा था, अगर उन्हें अपनी आशा और विश्वास की नीति के अनुसार काम करने की अनुमति दी जाती है, तो वह राज्य में 20 साल तक कांग्रेस का शासन सुनिश्चित करेंगे. सिद्धू ने कहा, लेकिन अगर आप मुझे निर्णय नहीं लेने देंगे, तो यह पार्टी के लिए विनाशकारी होगा। शो-पीस बनने का कोई मतलब नहीं है.

Source : News Nation Bureau

navjot-singh-sidhu
Advertisment
Advertisment