/newsnation/media/media_files/2025/06/12/T9yfEoHixmxIfz9vh6XS.jpg)
bathinda social media influencer died Photograph: (social)
Bathinda News: पंजाब के बठिंडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. लुधियाना की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का शव बुधवार रात आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास एक कार से बरामद किया गया. वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं. कार यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी थी और उसमें से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
कार के अंदर से बरामद हुआ शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो अंदर एक युवती का शव मिला, जिसकी पहचान कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई. वह लुधियाना के लक्ष्मण नगर की रहने वाली थीं. कार भी उन्हीं के नाम पर पंजीकृत थी. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या किसी और जगह पर की गई और फिर उसका शव यहां लाकर छोड़ा गया.
फोरेंसिक जांच जारी
बठिंडा के एसएसपी अमनीत कोंडल ने मीडिया को बताया कि इस मामले में हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कमल कौर की हाल ही में किससे मुलाकात हुई थी या उनकी किसी से दुश्मनी तो नहीं थी. मोबाइल फोन और सोशल मीडिया गतिविधियों को खंगाला जा रहा है ताकि किसी संदिग्ध की पहचान की जा सके.
यह भी पढ़ें: Actor Found Dead: पिकनिक पर गए एक्टर की दर्दनाक मौत, झरने में मिली लाश, परिवार ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
इंस्टाग्राम पर थीं बेहद लोकप्रिय
कमल कौर सोशल मीडिया पर खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थीं. उनके 3.83 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह शॉर्ट वीडियो और रील्स के लिए जानी जाती थीं. हालांकि, उनके कुछ वीडियो को लेकर पहले भी विवाद हुए थे, जिनमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. फिलहाल, इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या की वजह और आरोपी का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime: यहां कोतवाल को ही चकमा दे गया आरोपी, हिरासत से पुलिस की गाड़ी लेकर भागा नशा तस्कर, मचा हड़कंप