/newsnation/media/media_files/2025/08/06/mohali-blast-2025-08-06-12-28-53.jpg)
मोहाली के ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट Photograph: (ANI)
Punjab News: पंजाब के मोहाली में एक ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में दो लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. ऑक्सीजन प्लांट में धमाका बुधवार सुबह हुआ. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
इंडस्ट्रियल एरिया फेज-9 में हुआ धमाका
जानकारी के मुताबिक, ये विस्फोट मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र, फेज-9 स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट में हुआ. धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. विस्फोट की खबर मिलते ही उप-विभागीय मजिस्ट्रेट सहित पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का आकलन किया. फिलहाल धमाके की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. घायलों को इलाज के लिए मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि तीनों गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. फिलहाल विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चला है.
हादसे पर क्या बोले मोहाली के एसपी सिटी
मोहाली के एसपी सिटी सिरिवेनेला ने बताया कि "चरण 11 के औद्योगिक क्षेत्र में, एक ऑक्सीजन सिलेंडर संयंत्र में सुबह लगभग 9 बजे एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. फिलहाल जांच चल रही है हम अभी भी कारण का पता लगा रहे हैं. अभी भी कुछ रिसाव हो सकता है."
#WATCH | SAS Nagar, Punjab | On explosion in oxygen cylinder manufacturing plant, SP City Sirivennela says, "In the industrial area of Phase 11, a massive blast took place at around 9 AM in an oxygen cylinder plant, killing two employees and injuring 3... Preliminary… https://t.co/mZrTROu26kpic.twitter.com/ai8ka0K0Qp
— ANI (@ANI) August 6, 2025
ये भी पढ़ें: झारखंड के गुमला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 15 लाख का इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा ढेर
ये भी पढ़ें: पहाड़ों से लेकर मैदान तक कुदरत ने मचाई तबाही, सामने आए VIDEO में देखें प्रकृति का रौद्र रूप