/newsnation/media/media_files/2025/02/10/WrUbk5rGGOoNYkjagZQL.jpg)
पंजाब पुलिस अधिकारी Photograph: (X/@cpamritsar))
Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर आई है. पुलिस ने अमृतसर में सोमवार को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हथियारों के साथ 3 आतंकियों को अरेस्ट किया है. पकड़े गए टेररिस्ट के पास से पुलिस ने AK-47 राइफल, पिस्तौल और कारतूसों को बरामद किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 3 फरवरी को यहां एक बंद पुलिस चौकी पर विस्फोट किया गया था. इसी मामले में तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है.
जरूर पढ़ें: Engineer Rashid: संसद सत्र में शामिल हो पाएंगे इंजीनियर राशिद, दिल्ली हाई कोर्ट ने दी दो दिन की कस्टडी पैरोल
VIDEO | "We have arrested a trio (Lovepreet Singh, Buta Singh and Karandeep Singh) of a terror module. We have also recovered an AK-47 and two pistols, and a case has been registered against Lovepreet Singh. All of them are residents of Amritsar Rural district," says Amritsar… pic.twitter.com/hzA0lBsNpA
— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2025
फायरिंग में घायल दो आतंकी
एक एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद आतंकियों ने भागने की कोशिश की. तीनों आतंकियों में से एक आतंकी ने एक पुलिस अधिकारी से उसकी पिस्तौल छीन ली और फिर फायरिंग करने लगा. पुलिस ने बताया है कि जवाबी फायरिंग में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. अमृतसर स्थित कमिश्नरेट पुलिस (@cpamritsar) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ऑपरेशन को लेकर एक पोस्ट किया है.
Commissionerate Police Amritsar has busted a major terrorist module.
— Commissionerate Police Amritsar (@cpamritsar) February 9, 2025
ਕਮਿਸ਼ਨਰੇਟ ਪੁਲਿਸ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਵੱਲੋਂ ਇੱਕ ਵੱਡੇ ਅੱਤਵਾਦੀ ਮਾਡਿਊਲ ਦਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਪਰਦਾਫਾਸ਼।#AmritsarPolice#YourSafetyOurPrioritypic.twitter.com/42gArilgRQ
जरूर पढ़ें:अब 'यशस्' नाम से जाना जाएगा HAL का HJT 36 Trainer Jet, सेना के लिए इतना अहम है ये एयरक्राफ्ट
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस (@cpamritsar) ने एक्स पर लिखा, ‘कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने एक बड़े आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.’ इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है, जिसमें अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. साथ ही उन्होंने तीनों आतंकियों की पहचान को भी उजागर किया है.
जरूर पढ़ें: PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, करेंगे AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता, फिर जाएंगे US
आतंकियों की क्या पहचान?
पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने बताया, ‘आतंकी मॉड्यूल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान लवप्रीत सिंह, बूटा सिंह और करणदीप सिंह के रूप में सामने आई है. हमने एक एके-47 और दो पिस्तौल भी बरामद की हैं और लवप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये सभी अमृतसर ग्रामीण जिले के रहने वाले हैं.’
जरूर पढ़ें: JK News: टॉप आर्मी ऑफिसर ने की LoC पर 'शत्रुतापूर्ण गतिविधियों' की समीक्षा, कुपवाड़ा में बरामद खतरनाक हथियार