पंजाब: लुधियाना से बब्बर खालसा के 7 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पंजाब पुलिस ने शनिवार को लुधियाना से बब्बर खालसा गुट के सात कथित आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पंजाब: लुधियाना से बब्बर खालसा के 7 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

लुधियाना से आतंकी गिरफ्तार (फोटो- ANI)

Advertisment

पंजाब पुलिस ने शनिवार को लुधियाना से बब्बर खालसा गुट के सात कथित आतंकियों को गिरफ्तार किर लिया।

लुधियाना पुलिस कमिश्नर आर. एन. ढोके ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो खालिस्तान के खिलाफ लिखते थे।

उन्होंने कहा कि इस समूह ने खालिस्तानी विचारधारा और कट्टरपंथी सिख संगठनों का विरोध करने या लिखने वालों को अपना निशाना बनाने की योजना बनाई थी। 

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, 'उन लोगों की मंशा ऐसे लोगों को निशाना बनाने की थी जो खालिस्तान के खिलाफ लिखते थे लेकिन हमारी लगातार जांच ने उनकी योजना को विफल कर दिया।'

पुलिस कमिश्नर के अनुसार यह सभी इंग्लैंड में बसे एक आतंकी सुरिंदर सिंह बब्बर के साथ फेसबुक के जरिए संपर्क में थे।

पुलिस ने इनके पास से 3 पिस्टल और 33 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इससे पहले मई में पंजाब के मोहाली से भी 4 बब्बर खालसा के आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: अरनिया सेक्टर में सामने आई पाकिस्तान की 'सुरंग' साजिश, घुसपैठ की थी साजिश

HIGHLIGHTS

  • पंजाब के लुधियाना से 7 आतंकी गिरफ्तार
  • इंग्लैंड में बसे आतंकी सुरिंदर सिंह बब्बर से फेसबुक के जरिए थे संपर्क में
  • खालिस्तान के खिलाफ लिखने वालों को निशाना बनाने की फिराक में थे

Source : News Nation Bureau

punjab ludhiana Terrorism Babbar Khalsa
Advertisment
Advertisment
Advertisment