फरार कैदियों को दबोचने के लिए 6 राज्यों के संपर्क में है पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस ने कहा है कि फरारों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए काम पर लगी हुई है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
फरार कैदियों को दबोचने के लिए 6 राज्यों के संपर्क में है पंजाब पुलिस
Advertisment

नाभा जेल को तोड़ कर भागने वाले पांच कैदी अभी भी फरार चल रहे हैं और पंजाब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्यों की पुलिस के संपर्क में है। पंजाब पुलिस हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर परदेश और उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर फरार कैदियों को वापस जेल भेजने की पुरजोर कोशिश में लगी है। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि फरारों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए काम पर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: पंजाब जेल ब्रेक के बाद उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत में हाई अलर्ट

बता दें कि पंजाब में करीब 10 बंदूकधारियों ने रविवार सुबह समाना के नाभा जेल पर हमला कर आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू और पांच अन्य अपराधियों को भगा ले गए। मामले की जांच के लिए पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन (SIT) का गठन किया गया था। इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने नाभा जेल के डीजी को निलंबित कर दिया और जेल उप-अधीक्षक को बर्खास्त कर दिया गया था।

जेल से सभी अपराधियों को भगाने का आरोप में पंजाब पुलिस ने रविवार को शामली से परमिंदर उर्फ पैदा को गिरफ्तार किया था। तब उत्तर प्रदेश के एडीजी दलजीत सिंह चौधरी ने कहा था कि आरोपी परमिंदर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसने अपराध कबूल भी किया है। अगले ही दिन उग्रवादी हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

Source : News Nation Bureau

Punjab Police Nabha jail break
Advertisment
Advertisment
Advertisment