दिल्ली के बाद हैदराबाद रेप-मर्डर कांड ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. इस मामले को लेकर पूरे देश में रोष है. हर कोई लड़कियों की सुरक्षा को चिंतित है और सरकार से कड़े कानून की मांग की है. वहीं बुधवार को पंजाब में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. लड़कियों के साथ छेड़खानी जैसे संवेदनशील मामले पर भी कैसे राजनीति की जाती है. यह पंजाब में बुधवार को देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- अब हेलमेट न लगाने और ट्रिपलिंग करने पर नहीं लगेगा जुर्माना
Ludhiana: Akali Dal protests after Police detains their party worker. Rupinder Kaur Bhatti, ACP says, "We've started a drive against eve-teasing in front of girls' colleges. We check&verify suspicious men under this campaign. Akali Dal is opposing this routine checking." #Punjab pic.twitter.com/MCY62nkSDk
— ANI (@ANI) December 4, 2019
पंजाब के लुधियाना पुलिस ने महिला कॉलेज के सामने लड़कियों के साथ छेड़खानी के खिलाफ अभियान चलाया. लेकिन यह अभियान अकाली दल को नागवार गुजरी. उन्होंने इस अभियान के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. वहीं एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने कहा कि हमने लड़कियों के कॉलेजों के सामने छेड़खानी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया. हम इस अभियान के तहत संदिग्ध पुरुषों की जांच और सत्यापन कर रहे हैं, लेकिन अकाली दल इस अभियाना का विरोध कर रहा है.
यह भी पढ़ें- निर्भया केस: दया याचिका गृहमंत्रालय पहुंची, दिल्ली सरकार पहले ही ठुकरा चुकी है दया याचिका
वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अकाली दल के कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है. इसके बाद उनका विरोध प्रदर्शन और उग्र हो गया है. वहीं इस प्रदर्शन से कई सवाल भी उठते हैं आखिर बेटियों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा अभियान पर अकाली दल क्यों विरोध कर रहा है? क्या पंजाब में बेटियां सुरक्षित रहे यह जिम्मेदारी अकाली दल को नहींं? इसके साथ ही और भी कई सवाल उठ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि अकाली दल आखिर विरोध क्यों कर रहा है?
यह भी पढ़ें- 'निर्भया के गुनाहगारों को अब तक फांसी न होने के पीछे केजरीवाल सरकार भी दोषी'
बता दें कि आए दिन महिला अपराध में बढ़ोतरी ही हो रही है. ऐसी-ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे सुन रूह कांप उठती है. मासूमों को इस तरह नोंचा-खसोटा जा रहा है कि ऐसा काम जानवर भी न करे. रेप के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसे दुनिया से उठा देता है. हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के विरोध की आग पूरे देश में धधक ही रही थी कि देश की वित्तीय राजधानी मुंबई से भी ऐसी ही घिनौनी खबर आई थी. मुंबई के कुर्ला इलाके में 6 साल की एक मासूम से एक उचक्के ने बलात्कार किया. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.