पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर के डीडा गांव में तीन युवाओं की नशे के ओवरडोज की वजह से मौत हो गई. इस घटना के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हुई और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन जो तस्वीर गुरदासपुर से सामने आई है कुछ ऐसा ही हाल पंजाब के अन्य कई जिलों का भी है और पंजाब में पिछले 14 दिन में 14 युवाओं की ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से मौत हो चुकी है. जबकि मुक्तसर, फरीदकोट और लुधियाना में एक-एक युवक की नशे की ओवरडोज की वजह से मौत हुई. इससे पहले जून 2018 में भी इसी तरह का क्राइसिज पंजाब में पैदा हुआ था, जब 23 युवाओं की इसी तरह से ड्रग्स की वजह से मौत हुई थी.
पंजाब में एक के बाद एक नशे की वजह से हुई मौतों के बाद पंजाब पुलिस भी अलर्ट मोड में है. शनिवार और रविवार को पूरे पंजाब में राज्य स्तरीय घेराबंदी और तलाशी अभियान CASO (Cordan and Search operation) चलाया गया. सभी राज्यों के एडीजीपी, आईजीपी, डीआईजी, सीपी और एसएसपी को अपने-अपने जिलों में निजी तौर पर इस ऑपरेशन के दौरान निगरानी करने के निर्देश दिए गए. 3000 से अधिक पुलिस वाली 450 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर के 280 ड्रग्स के हॉटस्पॉटस पर ये ऑपरेशन चलाया. स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा 140 एफआईआर दर्ज करके 166 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस टीमों ने 2.7 किलोग्राम हीरोइन, डेढ़ लाख रुपए की ड्रग मनी, 5820 नशीली गोलियां और भारी मात्रा में शराब बरामद की.
पंजाब में नशे की खेप भेजने का प्रयास रहता है पाकिस्तान
पंजाब में 14 दिनों में नशे की वजह से हुई 14 मौतों को आम आदमी पार्टी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि नशे की समस्या एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है और पंजाब में पाकिस्तान की और से ड्रोन के माध्यम से जो नशा भेजा जा रहा है. उस बॉर्डर की सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी बीएसएफ यानि केंद्र सरकार के पास है. जबकि बीजेपी शासित महाराष्ट्र और गुजरात के अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों से भी पंजाब में नशे की खेप भेजने का प्रयास होता रहता है और ऐसे में पंजाब सरकार को ही इस समस्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
पंजाब से नशे के खात्मे के लिए केंद्र सरकार और अन्य राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा. पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि पंजाब सरकार लगातार पंजाब से नशे के खात्मे के प्रयास कर रही है और युवाओं को रोजगार देकर उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास भी लगातार जारी है.
Source : News Nation Bureau