शब्दों पर प्रतिबंद को लेकर आक्रमक हुए राघव चड्ढा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

संसद सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा और राज्यसभा में कुछ शब्दों के बोलने पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने भाजपा सरकार पर तंज कसा.

author-image
Sunder Singh
New Update
CHADDHA

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

संसद सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा और राज्यसभा में कुछ शब्दों के बोलने पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने भाजपा सरकार पर तंज कसा. कहा कि सरकार का ये फैसला विरोधी पार्टियों की आवाज़ दबाने की सोची समझी साजिश है. चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि "यह जानकर अच्छा लगा कि केंद्र की भाजपा सरकार उसकी कारगुजारी का वर्णन करने वाले शब्दों से भली-भांति वाकिफ है. उन्होंने लिखा कि जिन शब्दों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वे सभी भाजपा सरकार का सटीक वर्णन करते हैं. इसलिए शब्दों पर प्रतिंबद को लेकर आम आदमी पार्टी विरोध करती रहेगी.

यह भी पढ़ें : 5 रुपए पेट्रोल और 3 रुपए सस्ता हुआ डीजल, सरकार ने घटाया वैट

चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में कुछ शब्दों (जुम्लाजीवी,बाल बुद्धि,भ्रष्ट दोगलापन, ड्रामा, असमर्थ, नौटंकी, तानाशाह) पर प्रतिबंध लगाना भाजपा नेताओं के डर को दर्शाता है. ये सभी शब्द भाजपा और उसके नेताओं को आईना दिखाते हैं. इसलिए भाजपा सरकार ने उन्हें गैर-संसदीय घोषित कर दिया है. केंद्र की मोदी सरकार नहीं चाहती कि देश की संसद में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि भाजपा की विफलताओं का पर्दाफाश करें. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोगों को दिखाए गए सपने अब एक के बाद जुमले साबित हो रहे हैं,

 इसलिए सरकार "जुम्लेबाजी," जैसे शब्दों पर रोक लगा रही है, ताकि भाजपा नेताओं को शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े. राज्यसभा सदस्य का मानना है कि भाजपा सरकार का यह कदम मौलिक अधिकारों पर हमला है. भाजपा इस तरह से शब्दों पर प्रतिबंध लगाकर स्वतंत्र भारत में चुने गए जनता के प्रतिनिधियों को बोलने के अधिकार से वंचित करना चाहती है.

aam aadmi party आम आदमी पार्टी Raghav Chadha आप न्यूज became aggressive over the ban on words targeted the central government
Advertisment
Advertisment
Advertisment