Advertisment

राकेश टिकैत ने पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन पर निशाना साधा, कहा-माफी मांगनी चाहिए

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, लॉरेन्स बिश्नोई के बीच चल रहे विवाद के मामले में कहा कि सलमान खान को समाज से माफी मांगनी चाहिए

author-image
Mohit Saxena
New Update
rakesh tikait

rakesh tikait

Advertisment

देश के बड़े किसान नेता राकेश टिकैत ने सलमान और लॉरेन्स बिश्नोई के बीच चल रहे विवाद के मामले में कहा कि सलमान खान को समाज से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि बिश्नोई समाज हिरन व पर्यावरण से बहुत प्यार करता है. उसे सार्वजनिक रूप से या मुकाम के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए  और कह दे कि अनजाने में मुझसे गलती हो गई. इसकी जो परंपराएं होती हैं, उनका सबको सम्मान करना चाहिए. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. राकेश टिकैत ने पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन पर भी भारत सरकार पर जमकर निशाना साधा. गुरुवार को राकेश टिकैत के बड़े भाई भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी सलमान खान पर बयान दिया था कि सलमान खान को बिश्नोई समाज, हिंदू समाज व देश से माफी मांगनी चाहिए. 

नागरिकों को छोटा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा

दरअसल आपको बता दे की .देश के बड़े किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामली के एक निजी वेंकट हॉल में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की एक विचार गोष्ठी में भाग लेने के लिए आए हुए थे.इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला.उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार नहीं है, बल्कि एक व्यापारियों का गैंग है वह ऐसे फैसले ले रही है जिससे कि बड़े व्यापारियों को लाभ हो.उन्होंने कहा कि देश में जमीन का खेल चल रहा है.

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में नहीं होगा कोई सर्वे, खुदाई पर भी लगी रोक, कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका की खारिज

छोटा किसान जमीन बेच रहा है, उसे बड़ा किसान खरीद रहा है. फिर उससे बड़ा, फिर उससे बड़ा और फिर कंपनियां कांटेक्ट फार्मिंग कर रही है. यह देश दो देशों के बीच का एक देश है अमेरिका/यूएसए और चीन के मुकाबले यह एक ऐसा देश है जिसकी जनसंख्या ज्यादा है और यहां पर इंडस्ट्रीज लगाई जाए. यहां लेबर सस्ती मिलेगी, यहां नागरिकों को छोटा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. जो कॉरिडोर-हाईवे बन रहे हैं उन हाईवे में बड़ी-बड़ी कंपनियां फंडिंग कर रही है

सरकार को गिराने का काम किया जाए

राकेश टिकैत ने कहा की पंजाब में जो किसानों का आंदोलन चल रहा है, वह पूरी तरह सही है. क्योंकि एमएसपी पूरे देश में लागू होती है, न की एक प्रदेश में और भारत सरकार चाहती है कि किसान पंजाब की सरकार से नफरत करें, वह आंदोलन करें.जिससे वहां किसान-व्यापारी-उद्यमी-नागरिक दुखी हो.वहां की सरकार को गिराने का काम किया जाए. किसानों की फसलों की खरीद भारत सरकार की एमएसपी से कम पर नहीं होनी चाहिए. कैथल व पंजाब में पराली जलाए जाने की घटना पर कहा कि वहां की हवा दिल्ली नहीं जाती, वहां की हवा पंजाब और कुछ उत्तर प्रदेश और कुछ हरियाणा के हिस्से में आती है. साथ ही देश में सलमान खान और लायंस बिश्नोई के मामले पर उन्होंने कहा कि यह मामला पिछले कई सालों से चल रहा है. 

newsnation rakesh-tikait Rakesh Tikait statement Rakesh tikait news BKU Leader Rakesh Tikait
Advertisment
Advertisment
Advertisment