Advertisment

पंजाब : रूसी सेना के जनरल और थल सेना के मौजूदा कमांडर इन-चीफ पहुंचे स्वर्ण मंदिर

मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने से पहले साल्युकोव ने मुख्य सचिव रूप सिंह सहित सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एसजीपीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अमृत सरोवर के चारों ओर संगमरमर से बनी परिधि पर नंगे पांव परिक्रमा की.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
पंजाब : रूसी सेना के जनरल और थल सेना के मौजूदा कमांडर इन-चीफ पहुंचे स्वर्ण मंदिर

रूसी सेना के जनरल ओलेग साल्युकोव पहुंचे स्वर्ण मंदिर

Advertisment

रूसी सेना के जनरल तथा थल सेना के मौजूदा कमांडर-इन-चीफ ओलेग साल्युकोव ने बुधवार को यहां स्वर्ण मंदिर का दौरा किया. मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने से पहले साल्युकोव ने मुख्य सचिव रूप सिंह सहित सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एसजीपीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अमृत सरोवर के चारों ओर संगमरमर से बनी परिधि पर नंगे पांव परिक्रमा की. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें सिख धर्म के इतिहास के बारे में सामान्य जानकारी दी.

यह भी पढ़ें-जवाहरलाल नेहरू ने पंजाब को बांटा और उनकी बेटी इंदिरा गांधी ने स्‍वर्ण मंदिर पर धावा बोलाः हरसिमरत कौर

रूसी जनरल ने श्रद्धा व्यक्त करने के बाद सिख परंपरा के अनुसार 'प्रसाद' चढ़ाया. बाद में वह अकाल तख्त गए. रूप सिंह ने साल्युकोव की यात्रा को अपनी तरह का पहली यात्रा बताया. 

उन्होंने कहा कि जनरल लंगर परंपरा के बारे में जानकर बहुत खुश हुए जो 24 घंटे चलता है और उसमें कोई भी व्यक्ति खा सकता है.

Source : PTI

punjab Russian Army Golden Temple SGPC Oleg Salukov
Advertisment
Advertisment
Advertisment