Advertisment

Punjab: बोरवेल में फंसे 2 साल के बच्चे फतेहवीर की रेस्क्यू के बाद अस्पताल में हुई मौत

पंजाब के संगरूर में गिरा 2 साल का फतेहवीर का रेस्क्यू ऑपरेशन कम्प्लीट

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Punjab: बोरवेल में फंसे 2 साल के बच्चे फतेहवीर की रेस्क्यू के बाद अस्पताल में हुई मौत

फतेहवीर सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

पंजाब (Punjab) के संगरूर जिले (Sangrur) में 6 जून को घर के सामने ही खेतों में खेलते समय 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे फतेहवीर सिंह को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन 5 दिन के बाद आखिरकार सफल हुआ था लेकिन आज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. बता दें गरुवार की शाम करीब चार बजे खेलने के दौरान वह इस्तेमाल न किए जा रहे बोरवेल में गिर गया था. मासूम बच्‍चे को निकालने के लिए सेना (Indian Army) और एनडीआरएफ (NDR) की टीमें जुटी हुई थीं. 

फतेहवीर को बाहर निकालने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है. फतेहवीर सिंह के बोरवेल में फंसे होने की सूचना मिलते ही सेना-एनडीआरएफ की टीमें उसे बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. बचावकर्मियों की कड़ी मशक्त के बाद सोमवार को आखिरकार सफलता मिल गई. बच्चे को आज बोरवेल के समानांतर खोदी गई टनल की मदद से बाहर निकाल लिया गया. वहीं किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों और एंबुलेंस की टीमें पहले से मौके पर मौजूद थी. 

यह भी पढ़ें: World Cup: बारिश ने धोया दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मुकाबला, रद्द हुआ मैच

इसी बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह साढ़े पांचवें दिन शाम करीब 6 बजे पहुंचे. इससे पहले दोपहर में सीएम ने भी ट्वीट कर पूरे मामले पर नजर होने की बात लिखी.

captain-amarinder-singh punjab children Borewell Rescue Operation dies Sangrur rescue operation for child Punjab 2 year old Fatehveer Singh Stuck In Borewell For Over 109 Hours 2 year old child in borewell fatehveer singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment