Punjab News: कहते हैं शादी के बाद एक लड़की का एक नहीं बल्कि दो परिवार हो जाता है. जिस घर में उसने जन्म लिया और जिस घर में वह शादी कर के जाती है. दो परिवारों को जोड़कर रखने का काम विवाहिता का ही होता है. क्या कभी आपने यह सोचा है कि पिता समान ससुर ही जब विवाहिता की जान का दुश्मन बन जाए फिर वह करें तो करें क्या.
ससुर ने बहू को सुलाया मौत के घाट
एक ऐसा ही मामला पंजाब के अमृतसर से आया है. जहां बेटे की पसंद की शादी से पिता इतना नाखुश था कि उसने बेटी सामान बहू को मौत के घाट ही उतार दिया. घटना अमृतसर के गांव पंडोरी वड़ैच की बताई जा रही है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, इसी साल फरवरी महीने में राजविंदर ने गोरा नाम के युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. लड़के के घरवाले लव मैरिज से नाराज थे. वह इस शादी से खुश नहीं थे और इस वजह से उन्होंने अपने बेटे-बहू को घर में रहने की भी जगह नहीं दी.
बेटे के दुबई जाते ही ले ली जान
जिसकी वजह से बेटा और बहू गांव में ही किराए के मकान में रहते थे. शादी के कुछ समय बाद गोरा कमाने के लिए दुबई चला गया. इस बीच ससुर जी अकसर बहू राजविंदर के घर आते और लड़ाई झगड़ा करते रहते थे. ससुर-बहू में अकसर झगड़ा होते रहता था. हमेशा की तरह एक दिन लड़के के पिता अंबा राजविंदर के घर आ गए और उससे बहस करने लगे.
यह भी पढ़ें- Maharashtra में 'सत्ता का खेल' सभी राज्यों से क्यों है अलग? 2019 के बाद बदला समीकरण
इसी साल राजविंदर ने रचाई थी लव मैरिज
बीते शनिवार को राजविंदर और अंबा के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बात गाली गलौज तक आ गई. जब बहू ने इसका विरोध किया ससुर का गुस्सा फूट पड़ा. ससुर अंबा ने गला दबाकर राजविंदर को मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया. जब अपनी बेटी से मिलने के लिए परमजीत और उसके भाई पहुंचे तो उन्होंने राजविंदर की लाश देखी.
पुलिस ने आरोपी ससुर को किया गिरफ्तार
बेटी के शव को देखकर मां और भाई के पैरों के नीचे से जमीन खिंसक गई और तुरंत उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने रविवार को फरार ससुर को भी बहू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.