सिद्धू मूसेवाला द्वारा एसवाईएल पर गाया गया गाना जो कि उनके मरने के बाद रिलीज किया गया था, उसे लेकर हरियाणा और पंजाब में एसवाईएल मुद्दे पर विवाद बढ़ गया है. इस गाने को यूट्यूब ने बंद कर दिया. वहीं अब पंजाब की एक और मशहूर गायक ग्रेवाल द्वारा सिख बंदियों की रिहाई पर गाए गए गाने को भी बैन कर दिया गया है. इन गानों को बैन करने को लेकर शिरोमणि अकाली दल आज राज्यपाल से मुलाकात की. साथ ही शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग ने पूरे पंजाब भर में इन गानों को बैन करने को लेकर ट्रैक्टर मार्च जिला मुख्यालयों पर निकाला. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल का सिख बंदियों की रिहाई पर बनाए गए ग्रेवाल के गाने सुनने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.
बोलने की स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन
वहीं पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने इन दोनों को बैन किए जाने को लेकर कहा कि यह बोलने की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है. साथ में उन्होंने कहा कि मैंने अपने सभी वर्करों को यह गाना ट्रैक्टरों, गाड़ियों और घरों में सुनने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि इन गानों को बैन करने को लेकर आज यूथ विंग पूरे पंजाब भर में प्रदर्शन भी कर रहा है. (रिपोर्ट-विशाल)
HIGHLIGHTS
- मूसेवाला के गाने को लेकर विवाद
- गाने को यूट्यूब से हटाया गया
- अकाली दल का यूथ विंद कर रहा प्रदर्शन
Source : News Nation Bureau