बिश्नोई गैंग ने की सिद्धू मूसेवाला की हत्या ? गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट लिख दी जानकारी

कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लारेंस विश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. दोनों ने फेसबुक पोस्ट लिखकर मूसेवाला की हत्या की बात स्वीकारी है.

author-image
Pradeep Singh
New Update
siddhu musewala

सिद्धू मूसेवाला ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पंजाबी सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही हैं. कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लारेंस विश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. दोनों ने फेसबुक पोस्ट लिखकर मूसेवाला की हत्या की बात स्वीकारी है. गोल्डी बराड़ ने हत्या के पहले और लारेंस विश्नोई ने हत्या हो जाने के बाद फेसबुक पोस्ट किया है. मूसेवाला की जिस तरह से हत्या की गई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने टारगेट करके वारदात को अंजाम दिया है. मूसेवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के टारगेट पर थे.

publive-image

मूसेवाला के बारे में बिश्नोई गैंग पूरी जानकारी जुटा रही थी. बता दें कि रविवार को मूसेवाला पर पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी. हमलावरों ने उनकी थार जीप पर 12 राउंड फायरिंग की. घटना में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो साथी जख्मी हो गए हैं.

publive-image

सिद्धू मूसेवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और उसके गैंग के निशाने पर थे. मल्टीपल एजेंसी के सूत्रों से बातचीत की, जिसमें ये जानकारी सामने आई है. इतना ही नहीं, सूत्रों ने ये भी बताया है कि सिद्धू मूसेवाला लारेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी कैंप को सपोर्ट कर रहे थे. यह बात बिश्नोई गैंग को खटक रही थी. इसी वजह से लारेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर सिद्धू चल रहे थे. हत्याकांड के बाद पंजाब पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर सकती है.

CM Bhagwant Mann Facebook post Gangster Goldie Brar Sidhu Musewala killed by Bishnoi gang
Advertisment
Advertisment
Advertisment