पंजाब चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कट्टरपंथियों से मुलाकात करने और उन्हें पंजाब में शांति के लिए खतरा बताया है।
पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव है और केजरीवाल इन दिनों वहां रैलियों में जुटे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को कोटकपुरा चुनावी सभा के मंच से सुखबीर ने कहा था कि ऐसी इंटेलिजेंस रिपोर्ट है कि केजरीवाल कट्टरपंथियों से मुलाकात करते हैं।
साथ ही सुखबीर ने आरोप लगाया कि शनिवार की रात केजरीवाल पूर्व खालिस्तान कमाडों फोर्स (केसीएफ) के कुख्यात आतंकी गुरविंदर खालसा के मोगा स्थित घर में रूके थे।
यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव 2017: अमरिदंर सिंह का दावा-कांग्रेस की जीत 100 फीसदी पक्की, आप से मिल सकती है टक्कर
सुखबीर ने यह आरोप भी लगाया कि केजरीवाल पंजाब की शांति के लिए खतरा हैं। सुखबीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के आने के बाद से ही पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी की घटनाएं शुरू हुई हैं।
हालांकि, पंजाब में आप के कन्वीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने कहा कि केजरीवाल का गुरविंदर से कोई संबंध नहीं है।
इससे पहले अबोहर में भी रैली में सुखबीर ने कहा कि आप के मुखिया बब्बर खालसा व खालिस्तानी कमांडो फोर्स के कुख्यात आतंकवादियों के घरों में रात में रुके हैं।
यह भी पढ़ें: अकाली, भाजपा, कांग्रेस की आप के खिलाफ साठगांठ: केजरीवाल
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिदर सिंह भी आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल की एनजीओ 'फोर्ड फाउंडेशन' को अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए, खालिस्तानी और भारत विरोधी सभी अन्य ताकतों का समर्थन प्राप्त है।
कैप्टन ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जितने भी नक्सली व आतंकवादी हैं, वे सभी आम आदमी पार्टी से मिले हुए हैं।
HIGHLIGHTS
- सुखबीर बादल ने लगाए आरोप, पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोगा में गुरविंदर के घर आए थे केजरीवाल
- गुरविंदर अभी इंग्लैंड में है, सूत्रों के मुताबिक उसके दोस्त से हुई थी केजरीवाल की मुलाकात
Source : News Nation Bureau