Advertisment

पंजाब में हेल्पलाइन नंबर 14567 बुज़ुर्गों के लिए साबित हो रहा है वरदान

पंजाब की भगवंत मान सरकार बुज़ुर्गों की भलाई के लिए वचनबद्ध है. सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 के द्वारा बुज़ुर्गों की शिकायतों के निपटारे तेज़ी से किये जा रहे हैं. इस सम्बन्धी...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Toll free Helpline number 14567

डॉ. बलजीत कौर( Photo Credit : File)

Advertisment

पंजाब की भगवंत मान सरकार बुज़ुर्गों की भलाई के लिए वचनबद्ध है. सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 के द्वारा बुज़ुर्गों की शिकायतों के निपटारे तेज़ी से किये जा रहे हैं. इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के बुज़ुर्गों की हमदर्दी से सेवा करके खुशहाल और सेहतमंद सहूलियतें देने के लिए वचनबद्ध है. यह हेल्पलाइन पंजाब के बुज़ुर्गों की शिकायतों के निपटारे के लिए एक प्लेटफार्म के तौर पर काम करती है, जिस कारण बुज़ुर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं.

17235 कॉल्स पर की गई कार्रवाई

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि बुज़ुर्गों को ज़िंदगी में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. पंजाब के बुज़ुर्ग अपनी समस्याओं के हल के लिए टोल फ्री नंबर 14567 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि अब तक इस फ्री नंबर पर 61413 कॉल ( सेवायोग और ग़ैर-सेवायोग) अलग-अलग जिलों में से प्राप्त हुयीं हैं, जिनमें 17235 कॉलों (सेवायोग्य) पर कार्रवाई की गई. इसके इलावा इस नंबर पर 27893 ग़ैर-कार्यवाही योग्य कॉल प्राप्त हुयीं और 16285 कॉलों और मामलों की पैरवी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हुए हाउस अरेस्ट? सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट से सनसनी

हेल्पलाइन से बुजुर्गों को मिलेगी मदद

सेवायोग्य कॉल जिनमें से जांच सम्बन्धी 9413, पैंशन से सम्बन्धित 4587, कानूनी 988, दुर्व्यवहार 535, कोविड सहायता 548 कॉल, अन्स 389, स्वास्थ्य संबंधी 294, भावनात्मक सहायता सम्बन्धी 210, ओ. ए. एच सम्बन्धी 165, देखभाल करने वाले 52, बचाव 42, गतिविधि केंद्र 10, वालंटियरिंग 02 प्राप्त हुई हैं. कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बुज़ुर्गों से अपील की कि हेल्पलाइन नंबर 14567 का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाये, जिससे बुज़ुर्ग अपनी मुश्किलों का सुखद हल कर सकें.

HIGHLIGHTS

  • बुज़ुर्गों की शिकायतों का तेजी से निपटारा
  • बुजुर्गों की सहायता को प्रतिबद्ध है मान सरकार
  • अब तक 17 हजार से ज्यादा मामलों में कार्रवाई
punjab पंजाब आप पार्टी पंजाब Helpline number 14567
Advertisment
Advertisment
Advertisment