Advertisment

कोरोना से बचना है तो नियमों का करें पालन, नहीं तो 500 से लेकर 2000 तक का भरना होगा फाइन

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि जो व्यक्ति मास्क नहीं पहनेगा उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर भी 500 रुपए का जुर्माना ठोका जाएगा.

author-image
nitu pandey
New Update
corona in India

कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन नहीं करते पाए गए तो लगेगा फाइन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक खतरनाक वायरस जो चीन के वुहान (Wuhan)से निकल कर पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. इस वायरस का आम हर किसी के जुबान पर है. धीरे-धीरे यह वायरस हर उस इंसान को अपने जद में ले रहा है जो लापरवाही बरत रहे हैं. जो सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. बात कोरोना वायरस (Coronavirus) की हो रही है. इससे निपटने के लिए पूरी दुनिया लगी हुई है. भारत में भी कोरोना को मात देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

पंजाब में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों की लापरवाही इस वायरस को फैलने में और मदद कर रहे हैं. अब अमरिंद सरकार ने लोगों पर पाबंदी लगाने के लिए कुछ सख्त कदम उठाए हैं. अगर आप नियमों का पालन नहीं करते पाए गए तो यकीनन आपकी जेब खाली हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें:Covid-19: कोरोना मरीजों के शवों की दुर्दशा पर दिल्ली HC ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि जो व्यक्ति मास्क नहीं पहनेगा उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर भी 500 रुपए का जुर्माना ठोका जाएगा.

इसके अलावा होम क्वारंटीन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर 2,000 रुपए का जुर्माना देना होगा. जबकि दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर 2,000 रुपये का फाइन तय किया गया है.

और पढ़ें:चीन को चुनौती देंगे उत्तर प्रदेश के उत्पाद, दुनिया में होगी ब्रांड UP की धूम

मतलब कोरोना से बचाव तो करना ही है इसके साथ आपको अपने जेब को भी बचाना है. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान हुआ है. नौकरियां जा रही है. उद्योग धंधे मंदे हो गए हैं. इसलिए मास्क हमेशा पहनकर बाहर निकले. सार्वजनिक जगह पर थूके नहीं. होम क्वारंटीन का पालन करें और दुकानदार सरकार के गाइडलाइंस को फॉलो करें.

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus punjab balbir singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment