Advertisment

हम भ्रष्टाचार के जड़ पर हमला कर रहे हैं, इसीलिए सभी पार्टियां हमारा विरोध कर रही: भगवंत मान

विपक्ष द्वारा सरकार की लगातार आलोचना किए जाने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अब खुद पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने सभी विरोधी पार्टियों को एकसाथ घसीटा और जमकर हमला बोला. मान ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के जड़ पर हमला कर रहे हैं, इसीलिए सारी विरोधी पार्टियां

author-image
Sunder Singh
New Update
bhagwant mann

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

विपक्ष द्वारा सरकार की लगातार आलोचना किए जाने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अब खुद पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने सभी विरोधी पार्टियों को एकसाथ घसीटा और जमकर हमला बोला. मान ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के जड़ पर हमला कर रहे हैं, इसीलिए सारी विरोधी पार्टियां हमारा विरोध कर रही है. भ्रष्टाचार और माफिया के खिलाफ सरकार की कार्रवाई से विपक्षी नेता घबरा गए हैं. उन्हें अब जेल जाने का डर सता रहा है. अकाली दल द्वारा बंदी सिखों को मुद्दे को तूल देने पर मुख्यमंत्री मान ने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल से सवाल करते हुए कहा कि अगर सिर्फ सांसद बन जाने से बंदी सिख रिहा हो जाते तो सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल दोनों पति-पत्नी सांसद हैं. फिर दोनों ने इतने सालों से बंदी सिखों को क्यों नहीं छुड़ाया? 

यह भी पढ़ें : अब सड़क किनारे खड़े वाहन की तस्वीर भेजने पर मिलेंगे 500 रुपए, नितिन गडकरी ने की घोषणा

उन्होंने सवाल किया कि सुखबीर बादल यह बताए कि बंदियों को छुड़ाने का मामला संसद के किस नियम में यह लिखा हुआ है? दरअसल, अकाली और कांग्रेसी इस बात को यह हजम नहीं कर पा रहे हैं कि एक आम घर का आदमी मुख्यमंत्री कैसे बन गया. वीरवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान संगरुर लोकसभा उपचुनाव में आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने भदौड़ विधानसभा हलके के गांवों भदौड़, सहना, पखों कैचियां, उगोके, ढिलवां, तपा, ताजोके, पखो कलां, रुड़ेके कलां, धौला और बरनाला हल्के में हंडयाया, कचहरी चौक, बरनाला शहर, संधु पत्ती, संघेड़ा, करमगढ़, नंगल, झलूर, सेखा, फरवाही, राजगढ़, उप्पली और कट्टू में रोड शो किया और लोगों से आप उम्मीदवार को जिताने की अपील की.

अपने उम्मीदवार की तारीफ करते हुए मान ने कहा कि गुरमेल सिंह मेरे ही तरह आम घर का नौजवान है. आम आदमी का दुख-दर्द अच्छे से समझता है. सांसद बनकर वह संगरुर के आमलोगों की आवाज लोकसभा में उठाएगा. मुख्यमंत्री ने सिमरनजीत मान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम प्यार की बात करते हैं. पंजाब की अमन-शांति और भाईचारा की बात करते हैं. हम पंजाब का पानी और किसानी बचाने की बात करते हैं. नौजवानों के लिए रोजगार की बात करते हैं और वे गोली-बंदूक और तलवार की बात करते हैं. बंदूक और तलवार से किसी भी समाज का भला नहीं होता. समाज का भला होता है सही सोच और सही प्रयास से.

Bhagwant Mann पंजाब न्यूज We are attacking the root of corruption that's why all parties are opposing us punjab byelection
Advertisment
Advertisment
Advertisment