पाकिस्तान की जेल में दम तोड़ने वाले सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का डीएनए टेस्ट हो सकता है. दरअसल, पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय को कुछ शिकायतें मिली हैं. जिनमें यह सवाल उठाया गया है कि दलबीर कौर सरबजीत की असली बहन हैं या नहीं. इसके बाद सूबे के गृह मंत्रालय ने डीजीपी को इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. दरअसल, करीब 13 लोगों ने गृह विभाग से इस तरह की शिकायत की है. इनमें लातूर स्थित अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप पाटिल भी शामिल हैं. पाटिल ने अपनी शिकायत में डीएनए टेस्ट की मांग करते हुए कहा था कि वह जानना चाहते हैं कि क्या दलबीर वास्तव में सरबजीत की बहन हैं.
यह भी पढ़ें - दक्षिणी मुंबई से कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा के खिलाफ चुनाव आयोग ने जारी की नोटिस, जानें क्या है मामला
उधर, दलबीर ने इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से किसी भी तरह के नोटिस से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने वकील से बात करूंगी. मेरा मामला पहले से ही कोर्ट में है. आपको बता दें कि दलबीर कौर के भाई सरबजीत सिंह (49) की लाहौर की कोट लखपत जेल में कथित तौर पर साथी कैदियों द्वारा नृशंस हमले के बाद मौत हो गई थी. वह पंजाब के सीमावर्ती जिले तरणतारण के भिखीविंड के रहने वाले थे.
Source : News Nation Bureau