राजस्थान के भरतपुर में 7 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. हादसा जिले के बयान मेंम गांव फरसों का बताया जा रहा है. सूचना के मुताबिक यहां नदी किनारे बने तालाब की पाल टूटने से यह हृदयविदारक घटना हुई है.
बताया जा रहा है कि नदी में 8 बच्चे बहे थे, जिनमें से सात की जान चली गई. यहां लगातार बारिश हो रही थी, जिसके चलते जलस्तर भी बढ़ हुआ था. ऐसे में बच्चे बहते नदी के पानी को देखने पहुंचे थे, तभी तालाब की पाल टूटी और सभी बह गए.
रील्स बनी मौत का कारण
बताया जा रहा है कि बच्चे रील्स बनाने के लिए नदी किनारे पहुंचे थे. इसलिए सभी नदी से लगे तालाब की दीवार पर खड़े होकर वीडियो बनाने लगे. बारिश की वजह से पानी का बहाव तेज हो गया और अचानक दीवार ढह गई. इस हादसे में 8 बच्चे पानी में डूब गए. हालांकि, एक ने किसी तरह झाड़ियों के मदद से खुद बचा लिया और घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलते ही माता-पिता मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया साथ ही परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
करीब एक घंटे तक चला था रेस्क्यू
बता दें कि घटना के करीब 1 घंटे बाद DM राजीव शर्मा और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी बच्चों के शव बाहर निकाले गए. सभी की उम्र 17 से 23 साल के बीच बताई जा रही है. फिलहाल प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को नदी किनारे जाने से मना भी कर दिया गया है.