Rajasthan: भरतपुर सांसद संजना जाटव के पति को मिला उनकी सुरक्षा का जिम्मा, अलवर एसपी ने किया तैनात

कांग्रेस से सांसद संजना की सुरक्षा के लिए उनके पति को तैनात किया गया है. अलवर एसपी आनंद शर्मा ने आदेश जारी कर सांसद के कॉन्स्टेबल पति को उनका पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) बनाया है. 

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Sanjana Jatav constable husband protect her
Advertisment

राजस्थान की सबसे कम उम्र की सांसद संजना जाटव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि पति की भी चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल, कांग्रेस से सांसद संजना के पति को ही उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. अलवर एसपी आनंद शर्मा ने आदेश जारी कर सांसद के कॉन्स्टेबल पति को उनका पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) बनाया है. 

वहीं एसपी के इस आदेश के बाद सांसद संजना ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि मेरे पति ही मेरी ताकत हैं. वह पहले भी मेरे साथ थे और अब ड्यूटी के दौरान भी रहेंगे. उन्होंने आगे कहा सांसद बनने के बाद भी कुछ नहीं बदला है, बस काम जरूर बढ़ गया है, लेकिन व्यवहार आज भी पहले जैसा ही है.  

क्या बोले कप्तान सिंह

इसके बाद सांसद संजना के पति कप्तान सिंह की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि सांसद हमारे साथ ज्यादा सहज महसूस करेंगी. इसके अलावा उन्हें पत्नी की सुरक्षा में काम करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. कप्तान सिंह ने आगे बताया कि एक महीने पहले उन्होंने अनुमति मांगी थी अब आदेश मिलने के बाद वह काम में जुट गए हैं. 

चुनाव प्रचार के दौरान खूब बढ़ाया मनोबाल

कप्तान सिंह ने बताया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार के वक्त पत्नी संजना का खूब मनोबल बढ़ाया था. इसके अलावा उन्हें किस तरह से लोगों से बातचीत करनी है, यह भी बताया करते थे. इतनी ही नहीं स्वास्थ्य को लेकर भी काफी ध्यान रखते थे. 

कुछ यूं शुरू हुआ पॉलिटिकल करियर

बता दें कि संजना जाटव ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत सबसे पहले 2021 में अलवर के वार्ड नंबर 29 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़कर की थी. यहां से उन्हें जीत भी मिली.  इसके बाद  2023 में उन्हें कठूमर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर विधायक का टिकट मिला.

हालांकि, यहां उन्हें मात्र 409 वोट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद फिर उनकी किस्मत चमकी और कांग्रेस की तरफ से ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल हुई. यहां उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को करीब 52,000 वोटों से हराया और मात्र 26 साल की उम्र में ही राजस्थान की सबसे कम उम्र की सांसद के रूप में पहचान बनाई.

 

Bharatpur MP
Advertisment
Advertisment
Advertisment