UGC Defaulter University List: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शुक्रवार (21 जून) को देशभर की डिफॉल्टर्स यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की. इस सूची में यूजीसी ने कुल 157 विश्वविद्यालयों को शामिल किया है. जिसमें राजस्थान की भी 14 यूनिवर्सिटीज का नाम शामिल हैं, इनमें से सात यूनिवर्सिटीज सरकारी हैं. दरअसल, यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन ने इन विश्वविद्यालयों को इसलिए डिफॉल्टर घोषित किया है क्योंकि इन्होंने तय समय और नियमों के अनुसार विश्वविद्यालयों में लोकपाल की नियुक्ति नहीं की.
ये भी पढ़ें: सीट शेयरिंग को लेकर शरद पवार ने किया बड़ा ऐलान, इन पार्टियों को मिलेंगी ज्यादा सीटें!
बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 2023 नियमों के अनुसार, देश के हर विश्वविद्यालय और कॉलेज में छात्रों की शिकायतों की सुनवाई के लिए लोकपाल की नियुक्ति अनिवार्य की थी. इसके बाद 17 जनवरी को यूजीसी की ओर से इन नियमों का पालन न करने वाले विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर सूची में शामिल कर लिया गया. यूजीसी ने अब ऐसे विश्वविद्यालयों की सूची भी जारी की है. बता दें कि इस संबंध में यूजीसी ने इन विश्वविद्यालयों को बार-बार चेतावनी दी थी, लेकिन विश्वविद्यालयों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इन यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के साले ने तोड़ा दम, टेरर फंडिंग से जुड़ा था नाम
ये हैं राजस्थान की डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी
1. जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय, कोटा
2. प्रताप विश्वविद्यालय, जयपुर
3. विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर
4. मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय लूनी, जोधपुर
5. बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर
6. राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर
ये भी पढ़ें: US Shooting: अर्कांसस के एक किराना स्टोर में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत, 10 घायल
7. कोटा विश्वविद्यालय, कोटा
8. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
9. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
10. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
11. जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, जोधपुर
12. पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी, उदयपुर
13. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय, जोधपुर
Source : News Nation Bureau