राजस्थान के जोधपुर में दिसंबर का महीना बच्चों के लिए काल बनकर सामने आया है. जहां कोटा के जेके लोन अस्पताल में 107 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में जेके लोन से भी ज्यादा बच्चों की मौत हुई है. यहां एक महीने के अंदर 146 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस महीने 4689 बच्चे जन्म लिए थे, जिनमें से 146 बच्चों की मोत हो गई. पूरे देश में कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में दिसंबर में हुई 107 बच्चों की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में सिखों पर हमले की निंदा की
लेकिन प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा इसे एक सामान्य घटना ही बता रहे हैं. वहीं कोटा से भी बड़ी त्रासदी मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में हो रही है. जहां हर दिन करीब 5 बच्चों की मौतें हो रहीं हैं. दिसंबर 2019 के आंकड़ों की बात करें तो यहां 146 बच्चों ने दम तोड़ा था. बता दें कि आंकड़ा इसलिए ज्यादा है, क्योंकि साल 2019 में NICU, PICU में कुल 754 बच्चों की मौत हुई थी. यानि हर महीने 62 बच्चों की मौत हुई थी. लेकिन दिसंबर में अचानक यह आंकड़ा 146 तक जा पहुंचा. ऐसे में यहां की व्यवस्थाएं संदेह के घेरे में आ गई है.
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी पर किया हमला, पूछा- उपद्रवियों-दंगाइयों के साथ इतनी सहानुभूति क्यों?
जोधपुर मेडिकल कॉलेज एमडीएम और उम्मेद अस्पताल में शिशु रोग विभाग का संचालन करता है. कोटा में हुई त्रासदी के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से तैयार की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. अस्पताल में पड़ताल की तो सामने आया कि मेडिकल कॉलेज ने जो आंकड़े तैयार किए हैं, उसमें बच्चों की मौत का प्रतिशत विभाग में भर्ती होने वाले कुल बच्चों की संख्या से निकाला गया है. जिसमें यह बहुत संतुलित नजर आता है. जबकि सर्वाधिक मौतें नियोनेटल केयर यूनिट (NICU) और पीडियाट्रिक आईसीयू (PICU) में हुई है. 2019 में शिशु रोग विभाग में कुल 47,869 बच्चे भर्ती हुए थे. जिनमें 754 की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- हरसिमरत कौर ने सिद्धू पर किया वार- ननकाना साहिब पर क्यों चुप हैं इमरान खान को गले लगाने और Kiss करने वाले
इस हिसाब से मौतें 1.57 फीसदी हुईं, लेकिन 2019 में ही एनआईसीयू और पीआईसीयू में 5,634 गंभीर नवजात भर्ती हुए थे. जिनमें 754 की मौत हो गई. यह 13 फीसदी से भी ज्यादा है. अचरज इस बात का भी है कि 2019 में वार्ड में एक भी मौत नहीं हुई, लेकिन विभाग ने मौतों का प्रतिशत निकलने में वार्डों में भर्ती होने वाले 42 हजार बच्चों की संख्या भी जोड़ दी. जिससे मौतों की संख्या कम नजर आए डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की व्यवस्था पहले भी सवालों के घेरे में रही है. यहां 2011 में 30 से ज्यादा प्रसूताओं की संक्रमित ग्लूकोज से मौतें हुईं थीं. इसके बाद सरकार ने उमेद अस्पताल का दबाव कम करने के लिए एमडीएम अस्पताल में भी जनाना विंग शुरू की, लेकिन यहां पूरे पश्चिमी राजस्थान का दबाव रहता है.
Source : अजय कुमार शर्मा