मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के प्रयासों से विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश लाने के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी दिशा में वंदे भारत मिशन के पहले चरण के दौरान अभी तक देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स (Airport) पर लगभग डेढ़ सौ प्रवासी राजस्थानी विदेशों से आ चुके हैं. जिन्हें उन्हीं शहरों में संबंधित राज्य सरकारों के सहयोग से क्वरंटाइन किया गया है. वंदे भारत मिशन के पहले चरण में लगभग 87 प्रवासी राजस्थानी दिल्ली पहुंचे, जिन्हें दिल्ली के विभिन्न होटलों में दिल्ली सरकार के सहयोग से 14 दिन के लिए क्वरंटाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना के 159 नए मरीज, कुल 4057 मरीज संक्रमित, अब तक 95 लोगों की मौत
उड़ानों को जयपुर एयरपोर्ट पर ही उतारा जाएगा
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 मई से शुरू होने जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से सेंट्रल एशिया, यू.के., यूक्रेन, टोरंटो, कजाकिस्तान, अल्माटी, मास्को में फंसे विद्यार्थियों को लाये जाने को प्राथमिकता दी जाएगी. दूसरे चरण की अधिकांश उड़ानों को जयपुर एयरपोर्ट पर ही उतारा जाएगा.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताजा खबरें 16 मई 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज
डॉक्टरों की टीम ‘राउंड द क्लॉक’ कार्य कर रही है
विदेशों से आने वाले फंसे हुए प्रवासी राजस्थानियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करने के लिए आवासीय आयुक्त कार्यालय की निगरानी में बीकानेर हाउस स्थित डिस्पेंसरी के डॉक्टरों की टीम ‘राउंड द क्लॉक’ कार्य कर रही है. आवासीय आयुक्त कार्यालय से संबंधित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी विदेशों से आने वाले प्रवासी राजस्थानियों के लिए प्रोटोकॉल देने तथा उन्हें क्वारेंटीन सेंटर तक भेजने के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे हैं.